ETV Bharat / city

जब दफ्तर में आप विधायक बिना मास्क नजर आए, बनाने लगे बहाने

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 4:24 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. इस क्रम में आप विधायक के दफ्तर में विधायक और पहुंचे लोग बिना मास्क पकड़े गए तो बचने के बहाने बनाने लगे.

aap mla without mask
बिना मास्क के आप कार्यकर्ता

नई दिल्ली : राजधानी में जिस तेजी से ओमीक्रोन के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. उससे न सिर्फ सरकार चिंतित है बल्कि दिल्ली वालों के लिए भी खतरे का संकेत है. इन आंकड़ों को देखकर कोरोना की दूसरी लहर के दिन याद आने लगते हैं. इसे कोई भूला नहीं सकता. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. हैरानी की बात यह है कि जब विकासपुरी इलाके के आप विधायक महेंद्र यादव के दफ्तर में ईटीवी भारत की टीम ने लोगों को बिना मास्क के देखा और उनसे सवाल पूछा तो लोग अजब-गजब के बहाने बनाने लगे.

इतना ही नहीं जब विधायक जी से यह सवाल पूछा गया कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं लगाया तो उन्होंने उल्टा ईटीवी भारत की टीम पर दोष मढ़ दिया कि आप से ही बात करने के लिए मास्क उतारा है. हालांकि बाद में उन्होंने मास्क लगाया. साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने में लापरवाही न करें.

बिना मास्क के विधायक और कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर, आज आ सकते हैं 10 हजार केस: सत्येंद्र जैन

वहीं, बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए केस रोजाना बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ सकते हैं. जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी तक हो सकती है. COVID-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है और दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.