ETV Bharat / city

AAP विधायक राजकुमारी ढिल्लों पर गरीबों को राशन न देने का लगा आरोप

author img

By

Published : May 2, 2020, 8:05 PM IST

देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. दूसरी तरफ AAP विधायक राजकुमारी ढिल्लों पर राशन नहीं बाटने पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.

AAP MLA Rajkumari Dhillon refuses to give ration to the poor
AAP MLA Rajkumari Dhillon refuses to give ration to the poor

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार इस लॉकडाउन के समय तमाम तरह के प्रयास कर रही है ताकि दिल्ली में गरीब लोगों के सामने दो जून की रोटी का संकट पैदा न हो सके. ऐसे में सरकार की तरफ से फ्री राशन तक दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हरिनगर से AAP विधायक राजकुमारी ढिल्लों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं .

AAP MLA Rajkumari Dhillon refuses to give ration to the poor
राशन पास कार्ड
हरी नगर के नांगल राया में फंसे दो गरीब मजदूर परिवार पिछले काफी दिनों से फ्री राशन लेने के लिए क्षेत्र के विधायक के यहां चक्कर लगा रहे थे मगर उन्हें वहां से निराशा ही हाथ लगी. जानकारी के मुताबिक विधायक ने साफ तौर पर कहा कि राशन नहीं है तो कहां से दें. वहीं इस पूरे मामले के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली भाजपा प्रवक्ता और हरी नगर से विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उन 2 गरीब परिवारों के घर राशन पहुंचाया.

बता दें कि विधानसभा क्षेत्र हरिनगर में औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कई प्रवासी मजदूर रहते हैं. जो इस लॉकडाउन के समय फंस गए हैं जिससे उनके सामने इस समय रोजी-रोटी का संकट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.