ETV Bharat / city

LNJP अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन बने राघव चड्ढा

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 11:03 PM IST

आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र नगर से विधायक राघव चड्ढा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन बने. दिल्ली सरकार ने ही अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन के लिए इस कल्याण समिति का गठन किया था.

lok nayak jayaprakash hospital delhi  aap mla raghav chaddha  aam aadmi party mla raghav chaddha  आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा  लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल दिल्ली  रोगी कल्याण समिति एलएनजेपी अस्पताल
आप विधायक राघव चड्ढा

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र नगर से विधायक राघव चड्ढा को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का चेयरमैन बनाया गया है. मालूम हो कि यह समिति अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं और विकास जैसी व्यवस्थाओं में रणनीति बनाने के साथ जरूरी फैसले लेगी. दिल्ली सरकार ने ही अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन के लिए इस कल्याण समिति का गठन किया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 1 मौत

जानकारी के मुताबिक, राघव चड्ढा के अलावा इस समिति में कुल 11 सदस्य होंगे. समिति का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है जिनमें अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता से लेकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं शामिल है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कैबिनेट से राज्य शिक्षा बोर्ड को मिली मंजूरी, कहीं खुशी तो कहीं रोष

समिति के पास अस्पताल परिसर में दुकान किराए पर या लीज पर देने का अधिकार होता है जिसकी कमाई समिति के पास ही आती है. इससे अलग एक तय सीमा तक निर्माण के काम का फैसला भी समिति ले सकती है. आपको बता दें कि आप नेता राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.