ETV Bharat / city

मंगोलपुरी में आप विधायक ने किया नाले के कार्य का शिलान्यास, जलभारव से मिलेगी राहत

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 2:05 PM IST

दिल्ली में जैसे-जैसे निगम चुनाव की आहट तेज होती जा रही है, वैसे-वैसे इस तरह के नारियल फोड़ कार्यक्रम तेज होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगोलपुरी में लोगों की सुविधा के मद्देनजर नाले के कार्य का शिलान्यास किया गया. आप विधायक मुकेश अहलावत ने नारियल फोड़ कर स्थानीय निवासियों को नई सौगात दी.

delhi update news
नाले के कार्य का उद्घाटन

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में निगम चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली में अब नारियल फोड़ कार्यक्रम अभियान लगातार तेज होता जा रहा है. जगह-जगह निगम की तरफ से नए-नए कार्यों का शिलान्यास कर स्थानीय जनता को नई सौगात दे रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के मंगोलपुरी में नाले के कार्य का शिलान्यास किया गया.

सुल्तान पुर माजरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मंगोलपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत ने नारियल फोड़ कर नाले के कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. इस काम के बाद माना जा रहा है कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या से काफी हद तक लोगों को राहत मिल सकेगी.

मंगोलपुरी में नाले के कार्य का शिलान्यास

ये भी पढ़ें :अब निजी स्कूलों के बच्चे भी पढ़ सकेंगे सरकारी स्कूल का पाठ्यक्रम

आप विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार सीवर और नाले के कार्य में तेजी से जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि करीब 14 लाख रुपये की लागत से नाले के कार्य का निर्माण कराया जा रहा है. विधायक ने इसे आगामी निगम चुनाव से न जोड़कर विकास से जोड़ने की बात कही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.