ETV Bharat / city

आप विधायक अमानतुल्लाह खान की कोर्ट में पेशी, ACB ने कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 6:18 PM IST

आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को एंटी करप्शन ब्यूरो दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. एसबी दफ्तर से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर राउज ऐवेन्यू कोर्ट के लिए टीम रवाना हो गई है.

delhi news
आप विधायक अमानतुल्लाह खान

नई दिल्ली : आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को एंटी करप्शन ब्यूरो दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. ACB दफ्तर से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर राउज ऐवेन्यू कोर्ट पहुंची. ACB ने कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की है. उनपर वक्फ एक्ट 1995 के भी उलंघन का मामला है. अपने करीबियों को नियमों के विरुद्ध शामिल करने का आरोप है. इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल कर रहे हैं.

अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार देर शाम एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले ACB ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कैश और हथियार बरामद हुए थे. वहीं अमानतुल्लाह खान का कहना है कि मुझे डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 17, 2022, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.