ETV Bharat / city

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में AAP ने 24 घंटे ड्यूटी पर रखे थे कार्यकर्ता

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 8:45 AM IST

शास्त्री पार्क स्थित स्कूल में बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर EVM स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए आम आदमी पार्टी के वॉलेंटियर डेरा जमाए रहे. इस सेंटर में सिर्फ दो विधानसभा सीलमपुर और घोंडा के लिए ही काउंटिंग सेंटर बनाया गया है.

aap members at strong room in shastri park counting center
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में आप के कार्यकर्ता

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क स्थित स्कूल में बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर न केवल सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे बल्कि यहां EVM स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए आम आदमी पार्टी के वॉलेंटियर डेरा जमाए रहे.
गनीमत यह रही कि स्ट्रांग रूम की निगरानी को बनाए गए स्पेशल सेक्शन में सिर्फ आप के कार्यकर्ता ही ठहरे हुए थे. गौरतलब है कि इस सेंटर में सीलमपुर और घोंडा सिर्फ दो विधानसभा के लिए ही काउंटिंग सेंटर बनाया गया है.

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में आप के कार्यकर्ता

पहचान पत्र देखकर मिल रही एंट्री
बता दें कि शास्त्री पार्क स्थित सर्वोदय विद्यालय में दो विधानसभाओं के लिए काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं जिसमें सीलमपुर और घोंडा शामिल हैं.
काउंटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्कूल में सिर्फ और सिर्फ इलेक्शन कमीशन और जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है. स्कूल के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सफेद पर्दे लगाकर कवर किया गया है. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री और बाहर की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के हवाले की गई है.

गड़बड़ी ना हो इस लिए डटे कार्यकर्ता
इस मौके पर EVM स्ट्रांग रूम के बाहर मुस्तैद आप प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने कहा कि क्योंकि इलाके के लोगों ने बहुत ही मेहनत से वोट दिए हैं. ऐसे में इन EVM की जिम्मेदारी सिर्फ चुनाव आयोग पर ही नहीं छोड़ सकते हैं. EVM में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए इनकी निगरानी की जिम्मेदारी भी उनकी ही है. वह सभी लोग यहां पर मौजूद रहकर निगरानी कर रहे हैं.

स्ट्रांग रूम की निगरानी को खास बॉक्स
इलेक्शन कमीशन की तरफ से स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए राजनीतिक दलों के लिए काउंटिंग सेंटर के बाहर एक खास किस्म का बॉक्स बनाया गया है. यहां पर स्ट्रांग रूम और उसके आसपास के पूरे इलाके को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है. इस बॉक्स में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है ताकि उसी में बैठे बैठे निगरानी रखी जा सके.

बैरिकेड लगाकर आसपास का रास्ता सील
जिस स्कूल में EVM के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है वहीं पर काउंटिंग सेंटर भी है. ऐसे में स्कूल के आसपास सुरक्षा के बेहद पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. इतना ही नहीं स्कूल के आसपास से गुजरने वाले रास्तों को भी बैरिकेड लगाकर पूरी तरह से बंद किया गया है.
इसके अलावा स्कूल में बने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग सेंटर में जाने के लिए सिर्फ इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी पहचान पत्र से ही जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्शन कमीशन के स्टॉफ, राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट और सुरक्षा में लगे स्टाफ को ही अंदर जाने की इजाजत है.

EVM मॉनिटरिंग कक्ष में सिर्फ आप वॉलेंटियर
वैसे तो काउंटिंग सेंटर के बाहर स्ट्रांग रूम की निगरानी करने को सभिवृजनीतिक दलों के लिए कक्ष बनाया गया था, लेकिन इस कक्ष में सिर्फ आम आदमी पार्टी से जुड़े मेंबर ही दिखाई से रहे थे जबकि दूसरे दलों से जुड़े लोग इस कक्ष के बाहर इधर उधर टहलते हुए जरूर दिखाई दिए. ऐसे में कहा जा सकता है कि EVM की सुरक्षा को लेकर आप से जुड़े लोग ही ज्यादा मुस्तैद दिखाई दिए.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क स्थित स्कूल में बनाये गए काउंटिंग सेंटर पर न केवल सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे बल्कि यहां EVM स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए आम आदमी पार्टी के वॉलेंटियर डेरा जमाए रहे, हद तो यह रही कि स्ट्रांग रूम की निगरानी को बनाये गए स्पेशल सेक्शन में सिर्फ आप के कार्यकर्ता ही ठहरे हुए थे,गौरतलब है कि इस सेंटर में सीलमपुर और घोंडा सिर्फ दो विधानसभा के लिए ही काउंटिंग सेंटर बनाया गया है.


Body:शास्त्री पार्क स्थित सर्वोदय विद्यालय में दो विधानसभाओं के लिए काउंटिंग सेंटर बनाये गए हैं,जिसमें सीलमपुर और घोंडा शामिल हैं.काउंटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्कूल में सिर्फ और सिर्फ इलेक्शन कमीशन और जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है.स्कूल के आसपास के क्षेत्र को पूरी वतरः से सफेद पर्दे लगाकर कवर किया गया है.इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री और बाहर की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के हवाले की गई है.
इस मौके पर EVM स्ट्रांग रूम के बाहर मुस्तैद आप प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने कहा कि क्योंकि इलाके के लोगों ने बहुत ही मेहनत से वोट दिए हैं ऐसे में इन EVM की जिम्मेदारी सिर्फ चुनाव आयोग पर ही नहीं छोड़ सकते हैं. EVM में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिये इनकी निगरानी की जिम्मेदारी भी उनकी ही है,इएलिये वह सभी लोग यहां पर मौजूद रहकर निगरानी के रहे हैं.

स्ट्रांग रूम की निगरानी को खास बॉक्स
इलेक्शन कमीशन की तरफ से स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए राजनीतिक दलों के लिए काउंटिंग सेंटर के बाहर एक खास किस्म का बॉक्स बनाया गया है, जहां पर स्ट्रांग रूम और उसके आसपास के पूरे इलाके को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है, इस बॉक्स में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है ताकि उसी में बैठे बैठे निगरानी रखी जा सके.

बैरिकेड लगाकर आसपास का रास्ता किया है सील
जिस स्कूल में EVM के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है वहीं पर काउंटिंग सेंटर भी है, ऐसे में स्कूल के आसपास सुरक्षा के बेहद पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.इतना ही नहीं स्कूल के आसपास से गुजरने वाले रास्तों को भी बैरिकेड लगाकर पूरी तरह से बंद किया गया है.इसके अलावा स्कूल में बने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग सेंटर में जाने के लिए सिर्फ इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी पहचान पत्र से ही जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्शन कमीशन के स्टॉफ, राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट और सुरक्षा में लगे स्फुफ को ही अंदर जाने की इजाजत है.

EVM मॉनिटरिंग कक्ष में सिर्फ आप वॉलेंटियर
वैसे तो काउंटिंग सेंटर के बाहर स्ट्रांग रूम की निगरानी करने को सभिवृजनीतिक दलों के लिए कक्ष बनाया गया था,लेकिन इस कक्ष में सिर्फ आम आदमी पार्टी से जुड़े मेंबर ही दिखाई से रहे थे जबकि दूसरे दलों से जुड़े लोग इस कक्ष के बाहर इधर उधर टहलते हुए जरूर डिझाई दिये. ऐसे में कहा जा सकता है कि EVM की सुरक्षा को लेकर आप से जुड़े लोग ही ज्यादा मुस्तैद दिखाई दिए.


Conclusion:स्ट्रांग रूम के आसपास मौजूद सुरक्षा का जायजा लेते हुए स्ट्रांग रूम की निगरानी को बनाए गए कक्ष और आसपास मौजूद राजनीतिक दलों के लोगों से बातचीत करते हुए वॉक थ्रू भी है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.