ETV Bharat / city

आप नेता सौरभ भारद्वाज बोले, दिल्ली में BJP का ऑपरेशन लोटस दूसरी बार फेल, जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 3:13 PM IST

आप नेता सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर निशाना
आप नेता सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर निशाना

आप नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि दिल्ली में लगातार दूसरी बार बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है और जल्द बड़ा खुलासा करेंगे, जिसमें बीजेपी के पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाएगी.

नई दिल्लीः आप नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस के तहत देशभर में सरकारें गिरा रही है. दिल्ली में लगातार दूसरी बार बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है और जल्द बड़ा खुलासा करेंगे, जिसमें बीजेपी के पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाएगी. सौरभ भारद्वाज ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि हर साल लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के बारे में बात की जाती है, लेकिन उस मंच से बीजेपी की सबसे बड़ी उपलब्धि का ऑपरेशन लोटस के बारे में बात नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि जब भी राज्यों के अंदर चुनाव होते हैं, तब बीजेपी का ऑपरेशन लोटस शुरू हो जाता है. उस समय चाहे दिल्ली जैसा छोटा राज्य हो या फिर पश्चिम बंगाल जैसा बड़ा राज्य. हर जगह बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से लेकर बड़े नेता चुनाव प्रचार करने जाते हैं. यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री तक चुनाव प्रचार करने जाते हैं और विपक्षी दलों के ऊपर सीधे तौर पर गंभीर आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन जब राज्यों में चुनाव पूरे हो जाने के बाद नतीजे आते हैं और बीजेपी की सरकार नहीं बनती है.

आप नेता सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर निशाना

उन्होंने कहा कि इन सबके बाद बीजेपी के केंद्रीय मुख्यालय में षड्यंत्र रचा जाता है, जिसमें उस राज्य की सरकार को गिराने का नाम ऑपरेशन लोटस दिया जाता है. इसका उदाहरण पहले गोवा और फिर कर्नाटक में देखने को मिला. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी देखने को मिला. हालांकि, महाराष्ट्र में पहली बार में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हुआ था. जो वह शरद पवार के साथ मिलकर करना चाह रहे थे, लेकिन बाद में आखिरकार बीजेपी ऑपरेशन लोटस महाराष्ट्र में चलाने में सफल रही. राज्यों में जनता जो सरकारें चुनती है. बीजेपी ऑपरेशन लोटस के जरिए उन सरकारों को गिराती है.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के अंदर बीजेपी के द्वारा आप की चुनी हुई सरकार को गिराने के मद्देनजर ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा हो. पहले भी दिल्ली में साल 2014 में ऑपरेशन लोटस को चलाने की कोशिश की गई थी, लेकिन बीजेपी को सफलता नहीं मिली उस समय आपके हर एक विधायक को चार करोड़ देने की पेशकश की गई थी. जिसका स्टिंग ऑपरेशन के आप विधायक दिनेश मोहनिया ने खुलासा किया था. लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.