ETV Bharat / city

'जब से अमित शाह ने गृह मंत्रालय संभाला है तब से महिला सुरक्षा और बिगड़ गई है'

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 4:23 PM IST

aap leader raises issue of women security in delhi
आतिशी मार्लेना की प्रतिक्रिया

आतिशी मार्लीना ने कहा कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ जो दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है उसने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर दिन 6 महिलाओं के साथ रेप हो रहा है. 15 नवंबर तक साल 2018 में जहां रेप के 1921 मामले दर्ज किए गए थे वहीं साल 2019 में ये आंकड़ा 1947 है.

नई दिल्ली: हैदराबाद में लेडी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद पूरे देश में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली की सत्ता में काबिज़ आम आदमी पार्टी ने इसी क्रम में दिल्ली की महिलाओं के प्रति चिंता जाहिर करते हुए दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रयासों पर सवाल उठाए हैं. आरोप है कि जब से अमित शाह ने गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला है तब से यहां महिला सुरक्षा और बिगड़ गई है.

महिला सुरक्षा पर आतिशी मार्लेना की प्रतिक्रिया

बढ़ा महिलाओं के प्रति अत्याचार!
सोमवार को 'आप' नेता आतिशी मार्लीना ने कहा कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ जो दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है उसने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर दिन 6 महिलाओं के साथ रेप हो रहा है. 15 नवंबर तक साल 2018 में जहां रेप के 1921 मामले दर्ज किए गए थे वहीं साल 2019 में ये आंकड़ा 1947 है.

मर्डर और किडनैपिंग जैसे मामलों की संख्या में भी बीते साल की तुलना में इस साल बढ़ोतरी हुई है. आतिशी कहती हैं कि लॉ-एंड-ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है जो गृह मंत्रालय की देखरेख में काम करती है. हालांकि जब बात महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों की आती है तो दिल्ली पुलिस में पूरी तरह नाकामयाब है.

'दिल्ली सरकार ने किए काम'
आप नेता ने कहा कि महिला सुरक्षा की दिशा में काम करते हुए दिल्ली सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले कई काम किए हैं. इसमें दिल्ली सरकार की सबसे बड़ी पहल सीसीटीवी कैमरा योजना, स्ट्रीट लाइट योजना और बसों में मार्शल की नियुक्ति शामिल है. लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के आंकड़े हैरान करने वाले हैं.

आतिशी ने कहा कि वो पूछना चाहती हैं कि बीते साल में गृह मंत्री अमित शाह ने महिला सुरक्षा के लिए क्या किया है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली पुलिस में हजारों की संख्या में वैकेंसी है लेकिन भर्तियां नहीं हो रहीं. पीसीआर वैनों की संख्या पर्याप्त नहीं है. जब से अमित शाह जी गृह मंत्री बने हैं दिल्ली में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. अब उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए.

Intro:नई दिल्ली:
हैदराबाद में लेडी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद पूरे देश में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली की सत्ता में काबिज़ आम आदमी पार्टी ने इसी क्रम में दिल्ली की महिलाओं के प्रति चिंता जाहिर करते हुए दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रयासों पर सवाल उठाए हैं. आरोप है कि जब से अमित शाह ने गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला है तब से यहां महिला सुरक्षा और बिगड़ गई है.


Body:सोमवार को 'आप' नेता आतिशी मार्लीना ने कहा कि प्रियंका रेड्डी के साथ जो दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है उसने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर दिन 6 महिलाओं के साथ रेप हो रहा है. 15 नवंबर तक साल 2018 में जहां रेप के 1921 मामले दर्ज किए गए थे वहीं साल 2019 में ये आंकड़ा 1947 है . मर्डर और किडनैपिंग जैसे मामलों की संख्या में भी बीते साल की तुलना में इस साल बढ़ोतरी हुई है. आतिशी कहती हैं कि लॉ-एंड-ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है जो गृह मंत्रालय की देखरेख में काम करती है. हालांकि जब बात महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों की आती है तो दिल्ली पुलिस में पूरी तरह नाकामयाब है.

आप नेता ने कहा कि महिला सुरक्षा की दिशा में काम करते हुए दिल्ली सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले कई काम किए हैं. इसमें दिल्ली सरकार की सबसे बड़ी पहल सीसीटीवी कैमरा योजना स्वीट लाइट योजना और बसों में मार्शल की नियुक्ति शामिल है. लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के आंकड़े हैरान करने वाले हैं.


Conclusion:आतिशी ने कहा कि वह पूछना चाहती हैं कि बीते साल में गृह मंत्री अमित शाह ने महिला सुरक्षा के लिए क्या किया है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली पुलिस में हजारों की संख्या में वैकेंसी है लेकिन भर्तियां नहीं हो रहीं. पीसीआर वैनों की संख्या पर्याप्त नहीं है. जब से अमित शाह जी गृह मंत्री बने हैं दिल्ली में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. अब उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.