ETV Bharat / city

AAP नेत्री पूनम वर्मा बनीं 5 विधानसभाओं की नोडल अधिकारी

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:03 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा से आप पार्टी नेता पूनम वर्मा को दिल्ली सरकार की तरफ से पांच विधानसभाओं का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसको लेकर आज आप कार्यकर्ताओं ने पूनम वर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया और बधाई दी.

AAP leader Poonam Verma becomes nodal officer in five Assemblies in delhi
आप नेत्री पूनम वर्मा को पांच विधानसभाओं में नोडल अधिकारी का कार्यभार

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की 5 विधानसभाओं उत्तम नगर, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ का पूनम वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

AAP नेत्री पूनम वर्मा बनीं 5 विधानसभाओं की नोडल अधिकारी

इस पर पूनम वर्मा ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक नरेश बालियान का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा मुझे इस पद की जिम्मेदारी दी गई है तो मैं इस पद की गरिमा बनाए रखते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करूंगी. वहीं पूनम वर्मा ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना रहेगी.

ये होते हैं नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी का पद राज्य सरकार या केंद्र सरकार नियुक्त होता है. जब एक विशेष कार्य के लिए कोई कर्मी को नियुक्त किया जाता है उसे नोडल अधिकारी कहते हैं. वहीं आपातकाल की स्थिति में किसी भी व्यक्ति को किसी क्षेत्र का नोडल अधिकारी बना दिया जाता है ताकि वहां के कार्यों की देखरेख कर सके. उसका निरीक्षण करें और उनकी सूचना सरकार को दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.