ETV Bharat / city

सैलरी के मुद्दे पर दो तरफा घिरी नॉर्थ MCD की सरकार, AAP पार्षदों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 7:48 PM IST

नॉर्थ एमसीडी की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच आर्थिक तंगी से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी कर्मचारियों के वेतन को लेकर दो तरफा गिरती हुई नजर आ रही है. आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा कर्मचारी की सैलरी के मुद्दे पर सत्ता में शासित बीजेपी की सरकार को घेर रही है. वहीं कर्मचारी भी वेतन की मांग को लेकर सिविक सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए है.

aap protest
आप पार्षदों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी वर्तमान समय में आर्थिक बदहाली के भयंकर दौर से गुजर रही है. यहां तक कि निगम के पास अपने सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन जारी करने तक के लिए पर्याप्त मात्रा में राजस्व नहीं है. चंद दिनों बाद दिवाली का त्योहार है जो पूरे देश भर में हर साल की तरह धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. लेकिन इस अवसर पर नॉर्थ एमसीडी आर्थिक तंगी के चलते सिर्फ अपने सफाई कर्मचारियों को वेतन जारी कर पाई है.जबकि बाकी सभी निगम के कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से बकाया वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से निगम में कार्यरत लगभग 50,000 कर्मचारियों के साथ 30,000 पेंशन कर्ताओ कि दिवाली काली होने जा रही है.

इस बीच कर्मचारियों की सैलरी और वेतन को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा नॉर्थ एमसीडी की सरकार के खिलाफ गेट नंबर 5 के बाहर कर्मचारियों के वेतन को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस धरने प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद एकजुट होकर नॉर्थ एमसीडी की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांग है कि कर्मचारियों को दिवाली से पहले उनके हक का बकाया वेतन जारी किया जाए. जब तक कर्मचारियों को उनके हक का बकाया वेतन नहीं मिलेगा इसी तरह से आप के पार्षद सर्विस सेंटर के बाहर कर्मचारियों के वेतन जारी करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : कैसे मनेगी दिवाली, कर्मचारियों को इतने महीने से नहीं मिला वेतन

वहीं, दूसरी तरफ नॉर्थ एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर के गेट नंबर दो के बाहर निगम में कार्यरत शिक्षकों और उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने अपने वेतन और एरियर की मांग के साथ बोनस को लेकर धरना देना शुरू कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले काफी लंबे समय से उन्हें वेतन की समस्या से जूझना पड़ रहा है और दीवाली जैसे साल भर के त्योहार के अवसर पर भी उन्हें समय पर वेतन मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा. जब तक उनके हक का वेतन नहीं मिलता उनका धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहेगा.

aap protest
नॉर्थ एमसीडी की सरकार के खिलाफ धरना

ये भी पढ़ें : हंगामे की भेंट चढ़ा नॉर्थ MCD की सदन बैठक, मेयर ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

बता दे कि नॉर्थ एमसीडी में लगभग 7000 शिक्षक हैं जो अब अपनी मांग को लेकर धरने पर हैं. उद्यान विभाग के भी लगभग 1700 कर्मचारी अपने हक के वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि जब तक उन्हें उनके हक का वेतन नहीं मिलेगा तब तक वह इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे और वह कहीं नहीं जाने वाले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.