ETV Bharat / city

राजौरी गार्डन विधानसभा: AAP प्रत्याशी धनवंती चंदेला के लिए पति दयानंद चंदेला ने मांगे वोट

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:53 AM IST

वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा में आप प्रत्याशी धनवंती चंदेला के समर्थन में उनके पति दयानंद चंदेला ने पदयात्रा निकाली. उन्होंने इलाके के बुजुर्गों के पांव छूकर अपनी पत्नी के लिए वोट की अपील की.

AAP candidate dhanwanti chandela Husband Campaigning in Rajouri Garden Assembly for delhi election 2020
पत्नी के लिए मांगे वोट

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा में आप प्रत्याशी धनवंती चंदेला के समर्थन में उनके पति दयानंद चंदेला ने पदयात्रा निकाली. साथ ही अपनी पत्नी के लिए वोट की अपील की. इसी के साथ उन्होंने इलाके के बुजुर्गों के पांव छूकर और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर चुनाव चिन्ह झाडू को वोट देने की अपील की.

दयानंद चंदेला ने मांगे वोट

विकास कार्यों के आधार पर मांग रहे हैं वोट
दयानंद चंदेला ने बताया कि इस बार वह अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्य और अरविंद केजरीवाल द्वारा करवाए गए कार्य को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. उसी के आधार पर वोट मांग रहे हैं.

पहले रह चुके हैं निगम पार्षद
बता दें दयानंद चंदेला और उनकी पत्नी धनवंती चंदेला पहले भी निगम पार्षद रह चुकी है. इसके अलावा दयानंद चंदेला भी राजौरी गार्डन विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.

दूसरी बार चुनाव में उतरी धनवंती चंदेला
वहीं दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रही धनवंती चंदेला फिर से चुनावी मैदान में उतरी हैं. यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा कि इस बार राजौरी गार्डन की सीट उनकी झोली में आएगी या नहीं.

Intro:वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा में आप प्रत्याशी धनवंती चंदेला के समर्थन में उनके पति दयानंद चंदेला ने पदयात्रा निकालकर, अपनी पत्नी के लिए वोट की अपील की. इसी के साथ उन्होंने इलाके के बुजुर्ग लोगों के पांव छूकर और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर, चुनाव चिन्ह झाड़ू पर वोट देने की अपील की.

Body:विकास कार्यों के आधार पर मांग रहे हैं वोट..

दयानंद चंदेला ने बताया कि इस बार वह अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्य और अरविंद केजरीवाल द्वारा करवाए गए कार्य को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और उसी के आधार पर वोट मांग रहे हैं.

दोनों, पहले रह चुके हैं निगम पार्षद..

बता दें दयानंद चंदेला और उनकी पत्नी धनवंती चंदेला पहले भी निगम पार्षद रह चुके है. इसके अलावा दयानंद चंदेला भी राजौरी गार्डन विधानसभा से विधायक रह चुके है.

Conclusion:दूसरी बार विधानसभा चुनाव में खड़ी हुई चंदेला..

वहीं दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रही धनवंती चंदेला फिर से चुनावी मैदान में उतरी हैं. यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा, इस बार राजौरी गार्डन की सीट उनकी झोली में आएगी या नहीं..

बाइट : दयानंद चंदेला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.