ETV Bharat / city

दिल्ली विधानसभा में धरना का जवाब धरना, आप ने एलजी और बीजेपी ने सिसोदिया का मांगा इस्तीफा

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:32 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में चल रहे सियासी घमासान गरमा गया है. दोनों ही राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ विधानसभा के परिसर में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की प्रतिमाओं के नीचे धरने पर अपनी अपनी मांगों को लेकर बैठ गए हैं. दोनों दलों का धरना रात भर जारी रहेगा.

delhi news
दिल्ली विधानसभा में धरना

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के बीच आप और भाजपा में धरने के बदले धरने की राजनीति शुरू हो गई है. दोनों राजनीतिक दलों के विधायक एक दूसरे के विरोध में आज रात भर विधानसभा के परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे. आप विधायकों ने एलजी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद इस्तीफे की मांग की है. वहीं बीजेपी के विधायक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है. दिलचस्प बात यह है कि आप विधायक जहां महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे धरने पर बैठी है तो बीजेपी के विधायक भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं के नीचे धरने पर बैठे हैं.

delhi news
दिल्ली विधानसभा में धरना

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आप विधायक दुर्गेश पाठक ने एलजी पर कथित तौर पर नोटबंदी के दौरान खादी ग्राम उद्योग के कैशियर पर दबाव डालकर पुराने नोट चेंज करवाने को लेकर 1400 करोड रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. आप ने इस मामले में केंद्र सरकार से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. साथ ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग की है.

धरना का जवाब धरना

आप विधायक दुर्गेश पाठक के बाद इस मामले ने नए विवाद का रूप ले लिया. आप के सभी विधायक विधानसभा के प्रांगण में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक भी धरने का जवाब धरने के माध्यम दे रहे हैं. बीजेपी के सभी आठ विधायक विधानसभा परिसर में स्थित शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की मूर्तियों के नीचे धरने पर बैठ गए हैं. बीजेपी के विधायकों की मांग है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाए. साथ ही एक्साइज पॉलिसी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा में चर्चा की जाए.

delhi news
दिल्ली विधानसभा में धरना
delhi news
दिल्ली विधानसभा में धरना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.