ETV Bharat / city

दिल्ली इलेक्शन: कैंपेनिंग में AAP-BJP आमने-सामने, जमकर हुई नारेबाजी

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:07 PM IST

आरके पुरम विधानसभा में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए इस दौरान दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई.

AAP-BJP face to face in door to door campaigning in delhi elections 2020
डोर टू डोर कैंपेनिंग

नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां डोर टू डोर पदयात्रा कर रही हैं. इसके साथ हीं चुनाव प्रचार के क्रम में पार्टियों का सामना एक-दूसरे हो जाता है. ऐसे में दोनों पार्टियों के समर्थक तेज आवाज में अपने-अपने समर्थकों के लिए नारेबाजी करने लगते हैं.

डोर टू डोर कैंपेनिंग में AAP-BJP आमने-सामने

AAP और BJP आमने-सामने

इसी कड़ी में एक नजारा आरके पुरम विधानसभा में देखने को मिला. जहां कुली कैम्प में एक गली में आरके पुरम से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रेमिला टोकस अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रही थी, तभी दूसरी गली से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल शर्मा के समर्थक आ गए. दोनों तरफ से जोर-जोर से अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए नारेबाजी शुरू हो गई. फिर थोड़ी देर तक ये सिलसिला चला और दोनों पार्टियां अलग-अलग गलियों में निकल गए.

Intro:दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब महज तीन दिन बचे हैँ और अब हर पार्टियां दूसरे तीसरे राउंड में डोर टू डोर पदयात्रा कर रहे हैँ साथ हीं चुनाव प्रचार के क्रम में एक दूसरी पार्टियां कभी कभी आमने सामने भी हो जाती हैँ फिर क्या दोनों पार्टियों के समर्थक तेज आवाज में अपने अपने समर्थकों के लिए नारेबाजी करने लगते हैं ऐसा हीं नजारा दिखा आर के पुरम विधानसभा के कुली कैम्प में जहां एक गली में आर के पुरम से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रमिला टोकस अपने समर्थकों डोर टू डोर कंपेनिंग कर रही थी तभी दूसरी गली से यहाँ से बीजेपी के प्रत्याशी अनील शर्मा के समर्थक आ गए फिर क्या था दोनों तरफ से जोर जोर से अपने अपने प्रत्याशियों के लिए नारेबाजी शुरू हो गयी थोड़ी देर तक ये सिलसिला चला फिर दोनों पार्टियां अलग अलग गलियों में निकल गए. सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं लेकिन जनता भी सब जानती है अब इसका फैसला तो तो जनता 8 फरवरी को करेगी. वैसे आम आदमी की प्रत्याशी प्रमिला टोकस डोर टू डोर जाकर लोगों से अपनी पार्टी को वोट करने की अपील कर रही हैं.

Baait-----प्रमिला टोकस (प्रत्याशी आम आदमी पार्टी आर के purm)Body:चुनाव के आखिरी दिनों में सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा दी है और दोबारा तिबारा डोर टू डोर कंपेनिंग कर रहे हैं Conclusion:कभी कभी आमने सामने दो पार्टियां आमने सामने हो जाती है और समर्थक खूब नारेबाजी कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.