ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने ठुकराया, 'आप' ने बीजेपी के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 10:31 PM IST

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर मतभेद सामने आ गया है. एलजी ने दिल्ली सरकार की सिफारिशों को नहीं माना. ऐसे में आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई है.

aap-allegation-of-working-at-the-behest-of-bjp
aap-allegation-of-working-at-the-behest-of-bjp

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर मतभेद सामने आ गया है. दरअसल इस बार दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की स्थिति में हो रहे सुधार के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों को ऑड-ईवन के तर्ज पर खोलने की लगी पाबंदी को हटाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. इसको लेकर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी केंद्र सरकार के नुमाइंदे हैं. वह वही कर रहे हैं जो उन्हें केंद्र सरकार कह रही है. उन्होंने कहा कि अब उपराज्यपाल पर निर्भर करता है कि वह कब लोगों को लगी हुई पाबंदियों में राहत देंगे.


आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ट्वीट करके कहते हैं कि दिल्ली के बाजारों में भीड़ बढ़ रही है और दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही है. ये लोग अलग-अलग बाजारों की वीडियो साझा करके लोगों को उकसा रहे थे कि दिल्ली सरकार दिल्ली में कोरोना फैला रही है. जब उपराज्यपाल पाबंदियां लगा देते हैं तो यही बीजेपी के लोग कहते हैं कि व्यापारी परेशान हैं, व्यापार बर्बाद हो रहा है. साथ ही कहते हैं कि दिल्ली से सटे राज्य में कोई पाबंदी नहीं है.

दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने ठुकराया, 'आप' ने बीजेपी के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप

दिल्ली में पाबंदी से व्यापारियों को परेशानी आ रही है. ऐसे में दिल्ली में जब कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा है तो दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता करके बताया कि उपराज्यपाल से सिफारिश की गई है कि वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन में छूट दी जाए. लेकिन उन्होंने दिल्ली सरकार की सिफारिशों को नहीं माना. ऐसे में बीजेपी अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई है. दिल्ली सरकार ने बाजारों को खोलने के लिए जब सिफारिश की तो बीजेपी के नॉमिनेटेड उपराज्यपाल ने उसे ठुकरा दिया.

aap-allegation-of-working-at-the-behest-of-bjp
दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने ठुकराया, 'आप' ने बीजेपी के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ें : दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को LG ने ठुकराया, व्यापारियों ने शुरू की LG से ऑड-ईवन हटाने की मांग

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी जो धमकी दे रही थी. इनके व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कह रहे थे कि पंचायत करेंगे. अब आम आदमी पार्टी यह जानना चाहती है कि वह बताएं कि पंचायत कब कर रहे हैं. किस दिन बीजेपी व्यापारियों की पंचायत बुला रही है. आम आदमी पार्टी समर्थित व्यापारी भी इसमें हिस्सा लेंगे. साथ ही कहा कि यह जानना चाहेंगे कि वाकई बीजेपी व्यापारियों के हित की बात कर रही है या केवल राजनीति कर रही है. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के उपराज्यपाल को लिखे गए पत्र को आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पत्र लिखना अलग बात है. अब बीजेपी के जो लोग वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोस रहे थे. क्या अब वह वीडियो बनाकर बीजेपी के नेताओं को कोसेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.