ETV Bharat / city

आली विहार में सड़क के लिए की प्रार्थना, दिया धरना

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 5:19 PM IST

राजधानी दिल्ली में सड़क, पानी को लेकर लोग आए दिन प्रदर्शन करते रहते हैं. इसी क्रम में ओखला विधानसभा क्षेत्र के आली विहार में लोगों ने सड़क की मांग को लेकर प्रार्थना सभा एवं सांकेतिक धरने का आयोजन किया.

aali vihar people prayer meeting
सड़क की मांग को लेकर मौन धरना

नई दिल्ली : महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के आली विहार में लोगों ने सड़क की मांग को लेकर प्रार्थना सभा एवं सांकेतिक धरने का आयोजन किया. लोगों का मांग है कि आली विहार से मथुरा रोड को जोड़ने वाली सड़क बनवाई जाए. यह मांग करीब 30 सालों से है. दरअसल, आली विहार कॉलोनी 90 के दशक में बसी थी. तभी से सड़क की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं.

धरने में शामिल लोगों ने बताया कि आली विहार क्षेत्र के लोगों की वर्षों से सड़क की मांग है. सड़क को लेकर यूपी सरकार के द्वारा जमीन भी अलॉट कर दी गई है और एस्टीमेट बनाकर दे दिया गया है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि, दिल्ली सरकार से इस बजट को दिला नहीं पा रहे हैं. इसके कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उसी मांग को लेकर शनिवार को सांकेतिक धरना दिया गया है. हम मांग कर रहे हैं कि सड़क की मांग को पूरी की जाए. क्योंकि सड़क नहीं होने के कारण लोग खाली मैदान होकर आवाजाही करते हैं. इससे आए दिन अपराध होते हैं. लोगों के साथ लूटपाट होता है.

आली विहार इलाके में लोगों ने सड़क की मांग की
बता दें कि आली विहार कॉलोनी और मथुरा रोड के बीच में यूपी सरकार की जमीन है. उसी जमीनों से होकर सड़क की मांग लोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यूपी सरकार ने सड़क बनाने के लिए जमीन अलॉट कर दी है. अब बजट दिल्ली सरकार को देना है. इसी को लेकर हम लगातार आंदोलन चलाकर सरकार से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की इस सड़क का है बुरा हाल, कोई सुध लेने वाला नहीं

ये भी पढ़ें : हरि नगर: कब बनेगी सड़क... पत्थर तो बिछे पर निर्माणकार्य नहीं हुआ पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.