ETV Bharat / city

दर्द-ए-दिल्ली को दवा दीजिए, जमीन धंस रही है ठीक कीजिए...

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 7:56 PM IST

दिल्ली में बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं. दिल्ली की सड़कें दरिया बन गई हैं. लोग जलभराव की समस्या से आए दिन दो-चार हो रहे हैं. उधर बारिश के बाद एक बार फिर सड़क धंसने की खबर सामने आई है. इस बार जमीन दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पास धंसी है.

पुलिस ने गड्ढे के चारों तरफ बैरिगेटिंग कर दी है
पुलिस ने गड्ढे के चारों तरफ बैरिगेटिंग कर दी है

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली सरकार की पोल खोल कर रख दी है, जहां विकास को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से तमाम बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय की कार पार्किंग में एक हिस्सा जमीन में धंस गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जमीन के धंसने से यहां पर गड्ढा सा बन गया है. पुलिस ने गड्ढे के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो पाए.

पुलिस ने गड्ढे के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय की कार पार्किंग में जमीन धंसने का यह पहला मामला नहीं है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में सड़क धंसने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले भीकाजी कामा प्लेस रिंग रोड की सड़क धंस गई थी, जिसकी काफी मुश्किल से मरम्मत हो सकी. इसके अलावा IIT फ्लाईओवर के नीचे भी सड़क धंस गई थी. इससे पहले जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क धंस गई थी. साउथ दिल्ली के राजू पार्क में 10 फीट अंदर एक सड़क धंस गई थी. तब इस सड़क की हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक अजय दत्त और इलाके के निगम पार्षद सतीश गुप्ता से लोगों ने संपर्क किया था. कुछ दिन पहले नज़फगढ़ स्थित खैरा मोड़ पर सड़क धंसने का मामला सामने आ चुका है, जिसके कारण गड्ढे में ट्रक पलट गया था.

इसे भी पढ़ें: रोहिणी सेक्टर 20 में कुछ दिन पहले बनी सड़क धंसी, राहगीर परेशान

इसे भी पढ़ें: लगातार बारिश से नजफगढ़ में धंसी सड़क, पलटा ट्रक

Last Updated :Sep 1, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.