ETV Bharat / city

सूरा गैंग के एक बदमाश को Encounter के दौरान किया Arrest

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 1:00 PM IST

दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले की तहसील स्टाफ टीम ने सुरा गैंग के कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार है. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की तो फिर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए आरोपी को पैर में गोली मारकर धर दबोचा. बदमाश के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी (Outer Delhi North) जिले के डीसीपी(DCP) विजेंद्र यादव के निर्देश पर पुलिस(Delhi Police) की टीम लगातार इलाके में कुख्यात और सक्रिय गैंगस्टर की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. ऐसे में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर(Inspector) आशीष दुबे और सचिन मान की देखरेख में एक टीम बनाई गई जिसमें एसआई(SI) जय वीर, हेड कांस्टेबल महेश संदीप प्यारेलाल, कांस्टेबल मनजीत नरेंद्र और उदय शामिल थे. पुलिस लगातार इंफॉर्मेशन जूता रही थी, कि तभी पुलिस को सूरा गैंग के एक सहयोगी के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहबाद डेयरी इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को कहीं जाते हुए रोक लिया. खुद को फंसता देख आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, बदमाश की एक गोली हेड कांस्टेबल महेश के कंधे के पास से निकली तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और उसे धर दबोचा लिया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान रोशन के तौर पर हुई है, जिसपे पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है. पकड़ा गया बदमाश बहुत दिनों से शाहबाद डेरी इलाके में हत्या के प्रयास के दो मामले में भी शामिल है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं. गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं: नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश, लूटा हुआ माल बरामद

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.