ETV Bharat / city

शर्मनाक! तार-तार होते रिश्ते, पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:42 PM IST

गुरुग्राम से रिश्तों को शर्मनाक करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने ही अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि पिता बीते कई महीनों से चाकू के बल पर हैवानियत कर रहा था.

father-rape-his-minor-daughter
नाबालिग से दुष्कर्म

नई दिल्ली/गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम से एक और घिनौनी वारदात सामने आई है. क्राइम सिटी के नाम से उभर रहे गुरुग्राम में बुधवार को एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसको लेकर गुरुग्राम के शिवाजी नगर पुलिस थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि इस मामले में कोई भी बयान देने से पुलिस भी बचती हुई नजर आ रही है.

नाबालिग से दुष्कर्म

कई महीनों से कर रहा था हैवानियत

आरोप है कि पिता बीते कई महीनों से चाकू के बल पर हैवानियत कर रहा था. आखिरकार हिम्मत दिखाकर पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पोस्को एक्ट समेत जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता की मां का बयान

दरअसल पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो घरों में साफ-सफाई का काम करती है और उसका पति कोई काम नहीं करता. वो गांजे के नशे में रहता है. वहीं काम पर जाने के बाद उसकी 13 वर्षीय बेटी घर पर अकेली रहती है. इसी दौरान उसके पति ने चाकू के बल पर कई बार मासूम से दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है.

चाकू की नोक पर करता था दुष्कर्म

शिकायतकर्ता ने बताया कि पीड़िता ने उसे बताया कि रात को भी उसका पिता जान-बूझकर उसे दूसरे कमरे में सुलाता था. जब पीड़िता की मां सो जाती तो मौका पाकर वो कमरे में आता और डरा धमकाकर चाकू की नोक पर गंदा काम करता. आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर इतना डरा धमका रखा था कि वो अपनी मां को भी आपबीती नहीं बता पाई. हालांकि फिर जैसे-तैसे हिम्मत करने उसने एक दिन अपनी मां को अपने बाप की करतूत के बारे में जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.