ETV Bharat / city

नीति आयोग की दीवार तोड़कर अंदर घुसी बस, चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 11:54 AM IST

नीति आयोग की दीवार तोड़कर बस अंदर घुस गई. जिसके बाद पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

a dtc bus ran into the boundary wall of NITI Aayog building
नीति आयोग की दीवार तोड़कर अंदर घुसी बस

नई दिल्ली: संसद मार्ग स्थित नीति आयोग की चारदीवारी में गुरुवार रात एक क्लस्टर बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इसकी वजह से दीवार टूट गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके ब्लड सैंपल की जांच करवाई गई है ताकि पता चल सके कि वह शराब के नशे में तो नहीं था.

नीति आयोग की दीवार तोड़कर अंदर घुसी बस
जानकारी के अनुसार रात लगभग 11.30 बजे क्लस्टर बस संसद मार्ग से आईएनएस बिल्डिंग की तरफ जा रही थी. इस दौरान बस जब नीति आयोग के सामने पहुंची तो संतुलन बिगड़ने से वह नीति आयोग की चारदीवारी से टकरा गई. इसकी वजह से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है.


शराब के नशे की होगी जांच


पुलिस के अनुसार चालक ने घटना के समय शराब के नशे में होने से इनकार किया है. हालांकि इसकी पुष्टि के लिए उसका ब्लड सैंपल अस्पताल में लिया गया है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया है कि उसकी बस के सामने अचानक बाइक चालक आ गया था. उसे बचाने के लिए उसने बस मोड़ दी जो नीति आयोग की दीवार से टकरा गई. पुलिस उसके इस बयान की भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.