ETV Bharat / city

दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का 9वां मरीज, देश में कुल मरीजों की संख्या 14 हुई

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 10:04 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का 9वां मरीज (9th patient of monkeypox in Delhi) सामने आया है. इसके साथ ही देश में मंकीपॉक्स के कुल मरीजों की संख्या 14 हो गई है.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को मंकीपॉक्स का 9वां मरीज (9th patient of monkeypox in Delhi) मिला है. इसके साथ ही देश में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है. जानकारी के मुताबिक मंकीपॉक्स से संक्रमित नया मरीजा नाइजीरिया का नागरिक है और वह फिलहाल दिल्ली में रह रहा है. इन मरीजों में अधिकतर वैसे लोग हैं, जिनकी उन देशों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है, जहां ये वायरस तेजी से फैला है.

जानकारी के मुताबिक, यह मरीज शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुआ था. इसके नमूने को तभी जांच के लिए भेज दिया गया था. आज अस्पताल प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. पीड़ित नाइजीरिन मूल का है. मंकीपॉक्स की पुष्टि होने के बाद उसे आइसोलेट वार्ड में रखा गया है.

  • 14th monkeypox case reported in India, after a Nigerian national test positive in Delhi; taking the figure to 9 cases in Delhi: Official sources

    — ANI (@ANI) September 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले भी एक अफ्रीकन महिला और नाइजीरिया मूल के 35 साल के शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंकीपॉक्स मरीजों के ईलाज के लिए लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है. यहां अभी तक संक्रमित आठ मरीजों को छुट्टी मिल गयी है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्ट डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि संक्रमित पर निगरानी रखी गयी है. उसके लिए भी डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी. बता दें कि इसके साथ ही देश में मंकीपॉक्स से कुल संक्रमित की संख्या 14 हो गई है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मंकीपॉक्स मरीज मिलने के बाद गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, आइसोलेशन वार्ड तैयार

मंकीपॉक्स से कैसे रहे सावधानः

- संक्रमित व्यक्ति के साथ त्वचा से त्वचा के निकट संपर्क से बचें

- संक्रमित व्यक्ति के दाने या पपड़ी को न छुएं

- संक्रमित व्यक्ति की देखभाल करते समय दस्ताने और मास्क पहनें

- गंदे कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट से धोया जा सकता है

- बर्तन, कपड़े, बिस्तर आदि शेयर न करें

Last Updated :Sep 19, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.