ETV Bharat / city

ट्रैक्टर परेड में हिंसा: 93 आरोपी गिरफ्तार, 200 से ज्यादा को पुलिस ने हिरासत में लिया

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 1:40 PM IST

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले सहित विभिन्न जगहों पर मचाये गए उत्पात मामले में 93 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं, जबकि 200 से ज्यादा हिरासत में हैं.

93 accused arrested and more than 200 is in detained due to farmers tractor parade violence
ट्रैक्टर रैली उत्पात

नई दिल्ली: मंगलवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान उग्र प्रदर्शन करने वाले 93 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस की तरफ से हिरासत में लिया गया है. इस मामले में उन किसान नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्होंने इस ट्रैक्टर रैली के लिए अनुमति मांगी थी. फिलहाल पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी जा रही है.


जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ किसान नेताओं को ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी थी. लेकिन मंगलवार को निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान सभी तय शर्तों का उल्लंघन किया गया. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में किसान प्रदर्शनकारियों के जरिए जमकर उत्पात मचाया गया.

उन्होंने 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोट पहुंचाई. बैरिकेड, गाड़ियां, बसों में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही लाल किले में घुसकर भी तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा काफी सामान भी यहां से लूटा गया है. इस प्रदर्शन के दौरान 200 से ज्यादा लोगों को उत्पात मचाते समय पकड़ा गया है. सत्यापन के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है.


किसान नेताओं पर भी हुई एफआईआर

दिल्ली पुलिस की तरफ से मंगलवार को हुई इस घटना को लेकर अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें किसान नेताओं का नाम भी शामिल है, क्योंकि उन्होंने पुलिस के तय किए गए नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया था. लेकिन ट्रैक्टर रैली के दौरान इन सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई.

इसे लेकर उत्तरी रेंज पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है. उनमें किसान नेताओं के नाम भी शामिल किए गये हैं. फिलहाल पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किन किसान नेताओं को आरोपी बनाया गया है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर रैली के लिए अनुमति मांगने वाले अधिकांश नेताओं के नाम इस एफआईआर में आरोपी के तौर पर रखे गए हैं.


क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच

पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज की गई 22 एफआईआर की जांच क्राइम ब्रांच के द्वारा की जाएगी. जल्दी पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यह मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-पुलिस ने दर्ज की अब तक 22 FIR

दिल्ली पुलिस द्वारा आईपी स्टेट, बाबा हरिदास नगर, नजफगढ़, उत्तम नगर, गाजीपुर, पांडव नगर, बुराड़ी, कोतवाली, ज्योति नगर, आदर्श नगर, मॉडल टाउन, अलीपुर, भलस्वा डेरी, समय पुर बादली, स्वरूप नगर, सीमापुरी, कीर्ति नगर और पंजाबी बाग में एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें अभी तक 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए जा चुके हैं. वहीं अन्य आरोपियों की पहचान के लिए जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.