ETV Bharat / city

कोरोना संदिग्ध ने छुपाई जानकारी, मौत के बाद 68 हेल्थ वर्कर किए गए क्वारंटाइन

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 6:42 PM IST

एक संदिग्ध कोरोना मरीज़ की मौत के बाद भगवान महावीर अस्पताल में 68 हेल्थ वर्करों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. महिला की ट्रेवल हिस्ट्री होने के चलते उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ने उसे होम क्वारंटाइन किया था. महिला प्रेग्नेंट थी और उसने अपने इलाज के लिए 13 अप्रैल को अस्पताल में क्वारंटाइन और ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी छुपाई

68 health workers under home quarantine after suspected corona patient death in delhi
68 हेल्थ वर्कर किए गए क्वारंटाइन

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के भगवान महावीर अस्पताल में एक संदिग्ध कोरोना मरीज़ की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने 68 हेल्थ वर्करों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया है. महिला मरीज ने इलाज के लिए अपनी जानकारी छुपाई थी. इसे पहले ही DM ने होम क्वारंटाइन में भेजा था.

ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी छुपाई थी

जानकारी के मुताबिक, महिला की ट्रेवल हिस्ट्री होने के चलते उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ने उसे होम क्वारंटाइन किया था. महिला प्रेग्नेंट थी और उसने अपने इलाज के लिए 13 अप्रैल को अस्पताल में क्वारंटाइन और ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी छुपाई. 15 अप्रैल को जब महिला मरीज की हालत ज्यादा खराब हुई तब उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. इसी वक्त उसने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री के विषय में भी बताया.

महिला ने बताया कि उसके साथ उसके परिवार के 4 सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया था. 15 अप्रैल को ही इलाज के वक्त उसकी मौत हो गई. एहतियातन अब महिला से संपर्क में आए 68 हेल्थकेअर वर्करों को रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन में भेजा गया है. इसमें डॉक्टर, नर्स समेत सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.