ETV Bharat / city

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना के केस 5 हजार के पार, 24 घंटे में 51 मौत

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 10:30 PM IST

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण की दर बढ़कर 12.69 फीसदी हो गई है, जबकि रिकवर दर 89.61 फीसदी है.

corona update delhi
कोरोना अपडेट दिल्ली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पर कोरोना लगातार हावी होता जा रहा है. लगातार पांचवें दिन दिल्ली में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5664 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं. आपको बता दें कि बीते दिन 5062 नए केस आए थे. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,92,370 हो गया है.

कोरोना केस दिल्ली

'24 घंटे में 51 की मौत'
आज के आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर में बड़ा उछाल देखने को मिला है और यह 12.69 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, यह 8.3 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 51 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 41 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 6562 पर पहुंच गया है.

'एक दिन में ठीक हुए 4159'
कोरोना से हो रही मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.67 फीसदी है. वहीं बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर अभी 0.83 फीसदी है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 4159 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,51,635 हो गई है, वहीं कोरोना रिकवरी दर घटकर 89.61 फीसदी हो गई है.

corona case delhi
कोरोना केस दिल्ली

'अभी हैं 34,173 सक्रिय मरीज'
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों 34,173 हो गई है. यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 8.7 फीसदी पर पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और अब यह आंकड़ा 20,732 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान ही 85 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं और इसके बाद कोरोना हॉट स्पॉट्स की कुल संख्या 3359 हो गई है.


'24 घंटे में 44,623 टेस्ट'
कोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान पूरी दिल्ली में 44,623 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 14,347 आरटीपीसीआर माध्यम से और 30,276 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 47,25,318 हो गया है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.