ETV Bharat / city

दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 54 फीसदी केस, स्थिति नियंत्रण में : सत्येन्द्र जैन

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 1:57 PM IST

दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रोन केस की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि कोविड-19 के आ रहे कुल मामलों में ओमीक्रोन के मामले 54 फ़ीसदी है.

दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 54 फीसदी केस
दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 54 फीसदी केस

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड - 19 और ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 के आ रहे कुल मामलों में ओमीक्रोन के मामले 54 फ़ीसदी है. उन्होंने कहा कि आज फिर से डाटा जो आएगा उसे पता चलेगा कि यह संख्या कितनी बढ़ रही है. लेकिन ओमीक्रोन के मामले बढ़ते जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1796 केस आए थे और संक्रमण दर 2.44 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. इस दौरान राहत की बात यह थी कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी तक ओमीक्रोन के जो के आए हैं उसमें कोई भी मरीज सीरियस नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति विदेश से आ रहे हैं उनका एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाता है. इस दौरान जो व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है उसे इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. ऐसे व्यक्तियों के लिए सरकार ने निशुल्क और पेड क्वॉरेंटाइन व्यवस्था की हुई है. फाइव स्टार होटल में क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों को उसका शुल्क देना होगा.

दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 54 फीसदी केस
इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने पहले ही सख्त कदम उठा लिए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पहला ऐसा राज्य है जिसने नाइट कर्फ्यू के अलावा कई पाबंदियां लगाई है. जिसमें स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, बरात घर सब बंद है. दुकान और मॉल ऑड - इवन की तर्ज पर खुल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अस्पतालों में हो रहे मरीजों के भर्ती पर सरकार निगाह बनाए हुए हैं. अब जो भी पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी वह डीडीएमए की मीटिंग में ही फैसला लिया जाएगा.स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है उन्होंने कहा कि बच्चों टीकाकरण के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली में करीब एक हजार सेंटर तैयार किए गए हैं एक दिन में तीन लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी रोजाना लगभग डेढ़ लाख वैक्सीन लग रही है जरूरत पढ़ने पर से बढ़ा सकते हैं. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.