कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बन रहा है 500 बेड का कोविड केयर सेंटर, देखें तैयारियां

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:54 PM IST

500 bed covid Care Center built in commonwealth games village in delhi

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. ईटीवी भारत ने यहां चल रही तैयारियों की पड़ताल की.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 85 हज़ार को पार कर चुका है. लगातार सैंपल टेस्ट का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है और इसे देखते हुए आगामी दिनों में संक्रमितों की संख्या में और भी बढ़ोतरी होने की आशंका है. इन आशंकाओं के मद्देनजर दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर कोविड केयर सेंटर तैयार कर रही है. पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास स्थित कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज में भी ऐसी ही तैयारियां जारी है.

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बन रहा कोविड केयर सेंटर


डॉक्टर्स फॉर यू संस्था को जिम्मेदारी

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी डॉक्टर्स फॉर यू संस्था को दी गई है. आपको बता दें कि डॉक्टर्स फॉर यू पहले से ही एलएनजेपी अस्पताल के सामने स्थित बैंक्वेट हॉल में एक कोविड केयर सेंटर का संचालन कर रही है. कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में जारी तैयारियों की पड़ताल के क्रम में ईटीवी भारत की टीम ने डॉक्टर्स फॉर यू के चेयरमैन डॉ. रजत जैन से भी बातचीत की.


तीन पार्ट में लगाए जा रहे बेड

डॉ. रजत जैन ने बताया कि 500 बेड के इस कोविड केयर सेंटर को तीन पार्ट में बनाया जा रहा है. 300 बेड का एक अलग मेल वार्ड होगा, वहीं महिलाओं व बच्चों के लिए 100 बेड का अलग वार्ड तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा 60 से 100 बेड का हाई डिपेंडेंसी वार्ड तैयार हो रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पर्याप्त ऑक्सीजन भी उपलब्ध होगा, साथ ही हर 100 मरीज पर एक एम्बुलेंस की सुविधा होगी.

500 bed covid Care Center built in commonwealth games village in delhi
ईटीवी भारत की टीम ने की पड़ताल


दिल्ली सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर

डॉ. जैन का कहना था कि आईसीयू और वेंटिलेटर के अलावा कोरोना मरीजों का यहां हर तरह की सुविधा दी जाएगी और दिल्ली सरकार की तरफ से यह पूरी तरह से फ्री होगा. हालांकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था सरकार कर रही है, लेकिन डॉक्टर और नर्सेज की सुविधा डॉक्टर्स फॉर यू की तरफ से मुहैया कराई जाएगी. यहां लगाए जा रहे बेड को लेकर भी डॉ. रजत जैन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बेड लगाते समय साइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा.


हर मरीज पर सीसीटीवी की नज़र

यहां हर बेड पर सीसीटीवी की नजर भी रहेगी और साथ ही हर मरीज के पास ऑक्सीमीटर रहेगा, ताकि हर समय यह पता लगाया जा सके कि कहीं ऑक्सीजन की कमी तो नहीं हो रही. डॉ. रजत जैन ने बताया कि चूंकि यह कोविड केयर सेंटर पूर्वी दिल्ली में है, इसलिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल इसका रेफरल हॉस्पिटल होगा. वहीं लोकनायक अस्पताल इसका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल होगा.


सोमवार से होगा ऑपरेशनल

ज़रूरत के समय मरीजों को यहां से एम्बुलेंस के जरिए इन अस्पतालों में भेजा जाएगा. डॉ. रजत जैन का कहना था कि 100-150 बेड के साथ इस कोविड केयर सेंटर को अगले सोमवार से ऑपरेशनल कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.