करंट लगने से 5 साल के मासूम की मौत, 2 बच्चे घायल

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 2:25 PM IST

5 year old child died due to electrocution in Neb Sarai area delhi

दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वहीं अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र स्थित खानपुर इलाके में देर शाम करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादसे में दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक घटना में 3 लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं अन्य दो बच्चे जिनकी उम्र 6 साल और 5 साल है अभी अस्पताल में भर्ती है.

करंट लगने से 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कल शाम 4:50 बजे के आसपास की यह घटना है. नेब सराय थाने को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में 2 बच्चे आ गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला की तीन बच्चे करंट लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी मैक्स हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 5 साल के एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चे पार्क में खेलते-खेलते जब वहां पहुंचे तो करंट की चपेट में आ गए.

ये भी पढ़ें: लापरवाह बिजली विभाग ने ली दो लोगों की जान, करंट लगने से हुई पिता-पुत्र की मौत

पुलिस के मुताबिक वह इलेक्ट्रिक वायर, टेंपरेरी कनेक्शन के लिए वहां से ले जाया गया था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आगे की छानबीन की जा रही है. वहीं इस मामले में स्थानीय लोग कुछ क्लियर नहीं कर रहे हैं कि यह बिजली के तार किसने वहां लगाई थी. मौके पर यह भी पता चला की जिस तार से करंट लगने से मौत हुई है. उसको कोई चोरी छुपे बिजली के खम्बे से लिया गया था. अब पुलिस को जांच में पता चलेगा की इसमें लापरवाही किसकी है.

Last Updated :Sep 23, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.