ETV Bharat / city

गैस रिफिलिंग शॉप में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट में 5 दमकलकर्मी झुलसे

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 10:32 PM IST

जाफराबाद इलाके में अवैध रूप से चल रही गैस रिफिलिंग शॉप में भीषण आग लग गई. आग बुझाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें पांच दमकलकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए. घायल दमकलकर्मियों को GTB अस्पताल में भर्ती किया गया.

5 firefighters were seriously burnt in cylinder blast while dousing the fire
5 firefighters were seriously burnt in cylinder blast while dousing the fire

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गैस रिफिलिंग शॉप में आग लग गई. आग लगते ही आसपास अफरा-तफर का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने की कोशिश करने लगी. आग काबू करने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 5 दमकल कर्मी झुलस गए. जिन्हें GTB अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

शुक्रवार देर शाम जाफराबाद इलाके के गली नंबर 39/2 मैं गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगने सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई. दुकान में मौजूद सिलेंडर में इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. इस धमाके की चपेट में आग बुझा रहे दमकल गर्मी आ गए. 5 दमकलकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आनन-फानन में उन्हें GTB अस्पताल ले जाया गया.

आग बुझाते समय सिलेंडर ब्लास्ट में 5 दमकलकर्मी गंभीर रूप से झुलसे

इसे भी पढ़ें : बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लगी भीषण आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान में अवैध रूप से छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर बेचा जाता था. दमकल कर्मियों का कहना है कि शुरुआती जांच में गैस रिसाव की वजह से हादसा होना पाया गया है. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश जारी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.