ETV Bharat / city

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 4 अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:27 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:19 AM IST

राजधानी दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों नेपाल के नागरिक हैं जो दुबई से गैर कानूनी तरीके से लाखों रुपये का सामान अपने बेग में रखकर ला रहे थे. कस्टम विभाग ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Indira Gandhi International Airport
तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये चारों भारत के पड़ोसी देश नेपाल के नागरिक हैं जो दुबई से गैर कानूनी तरीके से लाखों रुपये सामान ला रहे थे. कस्टम विभाग को आरोपियों के पास से 52 लाख रुपये के 34 आईफोन, आईफोन बैटरी पैक, 20 किलो केसर और कई पैकेट विदेशी सिगरेट बरामद हुई हैं.

कस्टम विभाग की टाम ने आरोपियों को उस समय पकड़ा जब वे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे थे. चारों आरोपी नेपाल के हैं. जो फ्लाइट नम्बर AI916 में यात्रा करके दुबई से लौट रहे थे. कस्टम विभाग ने सूत्रों से मिली तस्करी की सूचना पर जब चारों संदिग्ध यात्रियों और उनके लगेज की तलाशी ली तो उसमें लाखों रुपए का सामान बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा प्लांटेशन वाला एयरपोर्ट बना इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

तस्करी कर लाये गए आईफोन, बैटरी, केसर और सिगरेट की कीमत 52 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Aug 17, 2021, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.