ETV Bharat / city

दिल्ली: 33वें पर्यटन उद्यान उत्सव का आयोजन, दूर-दूर से पहुंचे लोग

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:55 AM IST

दिल्ली स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंस में दिल्ली टूरिज्म की तरफ से 33वें पर्यटन उद्यान उत्सव का आयोजन किया गया. दिल्ली टूरिज्म की तरफ से प्रतिवर्ष उत्सव आयोजित किया जाता है. जिसमें कि हर एक प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है और लोगों को ग्रीन दिल्ली, स्वच्छ दिल्ली का संदेश दिया जाता है.

33rd Tourism Garden Festival was organized by Delhi Tourism at Garden of Five Senses
33 वें पर्यटन उद्यान उत्सव का आयोजन

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंस में दिल्ली टूरिज्म की तरफ से 33 वें पर्यटन उद्यान उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग प्रकार के फूल और पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई. इतना ही नहीं गमले वाले पौधे, पौधों से अलग किए हुए फूल, ट्रे गार्डन, फूलों से बने हुए पशु पक्षियों की आकृतियां भी इस उत्सव में खासतौर पर आकर्षण का केंद्र रही.

33 वें पर्यटन उद्यान उत्सव का आयोजन
लोगों को ग्रीन दिल्ली का दिया जा रहा संदेशदिल्ली टूरिज्म की तरफ से प्रतिवर्ष उत्सव आयोजित किया जाता है. जिसमें कि हर एक प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है और लोगों को ग्रीन दिल्ली, स्वच्छ दिल्ली का संदेश दिया जाता है. इसी कड़ी में तमाम लोग दूर-दूर से इस उत्सव को देखने के लिए आते हैं, क्योंकि आम दिनों में यह फूल और पौधे शायद ही कहीं नजर आते होंगे, जो इस उत्सव में देखने को मिलते हैं.
33rd Tourism Garden Festival was organized by Delhi Tourism at Garden of Five Senses
फूलों से बनाया गया मानचित्र


फूलों से बने पशु-पक्षियों ने लोगों को किया आकर्षित
उत्सव के लिए फूलों से अलग-अलग पशु पक्षियों की आकृतियां बनाई गई. जिसमें शेर, हिरण, तोता, डायनासोर यहां तक कि कुतुब मीनार और भारत का नक्शा भी फूलों से सजाया हुआ था. जो कि लोगों को और खासतौर पर बच्चों को बेहद ही पसंद आ रहा था. बच्चों का कहना था कि इस तरीके के पशु पक्षी और फूलों की सुंदरता पहले कहीं नहीं देखी है.

33rd Tourism Garden Festival was organized by Delhi Tourism at Garden of Five Senses
उद्यान उत्सव


दूर-दूर से फूलों की सुंदरता देखने पहुंचे लोग
वहीं फरीदाबाद से आए राहुल शुक्ला का कहना था कि आम दिनों में ऐसी खूबसूरती और इस प्रकार के पेड़-पौधे और फूल नहीं देखने को मिलते हैं, इसीलिए वह अपने दोस्तों के साथ इस उत्सव में प्रकृति की सुंदरता को करीब से देखने के लिए पहुंचे. जो बहुत ही खूबसूरत है और इस प्रकार के उत्सव का आयोजन होते रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.