ETV Bharat / city

ख्याला में शराब की दुकान से 25 लाख रुपए की चोरी

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:41 PM IST

ऑटोलिफ्टर शिकंजे में
ऑटोलिफ्टर शिकंजे में

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात चोर एक शराब की दुकान से 25 लाख कैश लेकर फरार हो गए (25 lakh cash theft from liquor shop). पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में चोरों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं. ख्याला थाना इलाके में रविवार देर रात चोरों ने एक सरकारी शराब के ठेके में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दुकान में रखे 25 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया (25 lakh cash theft from liquor shop). सबूत मिटाने के मकसद से चोर जाते-जाते शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे डीवीआर को भी उठा ले गए. पुलिस मामले में जांच-पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें : बुराड़ी में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने पहले लोहे के दरवाजे पर लगे ताले को थोड़ा, फिर दीवार के एक हिस्से को तोड़कर शराब की दुकान में घुसे और दुकान में रखे लॉकर से 25 लाख कैश लेकर रफूचक्कर हो गए. दुकान के अंदर भारी वजन वाले सिक्के भी रखे थे, जिसे चोर अपने साथ उठा ले गए.

शराब की दुकान से 25 लाख रुपये की चोरी

दुकान मालिक का कहना है कि चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, उससे साफ है कि उन्होंने चोरी की घटना से पहले दुकान की रेकी की है. यह प्रोफेशनल गैंग का काम लगता है. चोरों ने शराब की एक भी बोतल को हाथ नहीं लगाया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस दुकान के कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही उस रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

साइकॉट्रॉपिक ड्र्ग तस्कर गिरफ्तार

वेस्ट जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने साइकॉट्रॉपिक टेबलेट की तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विमलेश दास के रूप में हुई है, जो रहने वाला तो बिहार का है लेकिन फिलहाल उत्तम नगर में रह रहा था. उसके पास से भारी मात्रा में साइकॉट्रॉपिक टैबलेट ट्रामाडोल बरामद की है, जिसकी कीमत बाजार में करीब 50 लाख रुपये है. साइकॉट्रॉपिक दवाइयों का इस्तेमाल विशेष परिस्थितियों में किया जाता है और इसके लिए डॉक्टर की पर्ची होना आवश्यक है.

इन दवाओं की तस्करी में आई तेजी को रोकने के लिए वेस्ट जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम (Narcotics Squad Team) अभियान चला रही थी. टीम को 23 सितंबर को एक शातिर साइकॉट्रॉपिक मेडिसिन तस्कर की जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से ट्रामाडोल के दो लाख से अधिक टेबलेट बरामद की, जिसकी कीमत बाजार में 50 लाख के करीब बताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दवाई की कीमत बाजार में लगभग 190 रुपए है, जिसे दो सौ से ढाई सौ रुपए में बेचा जा रहा था. दरअसल इस दवाई को सीमित मात्रा में ही रखा जा सकता है. लेकिन आरोपी इसकी अधिक मात्रा इकट्ठा कर इसकी तस्करी कर रहे थे. इससे पहले 20 सितंबर को भी नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने ऐसे ही दो साइकॉट्रॉपिक दवाइयों के तस्कर को गिरफ्तार किया था.

शातिर ऑटोलिफ्टर शिकंजे में

गाड़ी चोरी के साथ ही झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर ऑटो लिफ्टर को वेस्ट जिले के रघुवीर नगर चौकी पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 7 मोबाइल फोन के अलावा एक बटन वाला चाकू और चोरी की स्कूटी बरामद की है. आरोपी की पहचान आनंद पर्वत इलाके का रहने वाले शातिर अपराधी सूरज के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.