दिल्ली में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 उत्पादों पर बैन, लागू करना अभी भी चुनौती

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 10:32 PM IST

दिल्ली में प्लास्टिक के 19 उत्पाद बैन

दिल्ली में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 उत्पादों पर बैन लगा है. हालांकि इसे पूरी तरह लागू करना चुनौती है. इसको लेकर 2016 में ही पर्यावरण मंत्रालय ने नियम बनाए थे लेकिन वह सिर्फ कागजों तक ही सिमटकर रह गए. अब दिल्ली में इसको पूरी तरह शासन और प्रशासन दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी 19 चीजों पर बैन लगा दिया गया है. लेकिन सवाल यह है कि इस बैन को दिल्ली के बाजारों पर कैसे लागू किया जाएगा. दिल्ली के बाजारों में इस पर व्यापारियों के बीच में अलग-अलग मत हैं. व्यापारियों का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का अभी तक कोई पर्याय सरकार के द्वारा नहीं दिया गया है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी सरकार जागरूकता अभियान चलाने में पूरी तरह से विफल रही है.

बता दें, हर साल देश भर में 94,50,000 मेट्रिक टन प्लास्टिक देश का उत्पादन होता है. जिसमें से महज 20 से 25% ही रीसायकल हो पाता है. अकेले राजधानी दिल्ली में हर रोज 800 से 900 मेट्रिक टन कूड़े का उत्पादन होता है. यहां पर प्लास्टिक वेस्ट के ट्रीटमेंट को लेकर अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई भी प्लांट की स्थापना नहीं की गई है. ऐसे में दिल्ली के बाजारों में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करना प्रशासन के लिए एक अलग चुनौती होगी.

दिल्ली में प्लास्टिक के 19 उत्पाद बैन
दिल्ली में प्लास्टिक के 19 उत्पाद बैन
सिंगल यूज प्लास्टिक से मुख्य रूप से प्लास्टिक स्टिकस, एअर बड्स, बैलून की प्लास्टिक स्टिक्स, प्लास्टिक के झंडे, प्लास्टिक की थैली और बैग्स, प्लेट्स, कप, गिलास समेत अन्य चीजों को प्रतिबंधित किया गया है। अगर बाजार में इन चीजों का इस्तेमाल पाया जाएगा तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली में फिलहाल लुटियन जोन स्थित कनॉट प्लेस में ही इन नियमों का पालन हो रहा है. बाकी जगहों पर धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है.
दिल्ली में प्लास्टिक के 19 उत्पाद बैन
दिल्ली में प्लास्टिक के 19 उत्पाद बैन

ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली नगरपालिका पालिका परिषदः मंदिर मार्ग के बारात घर में शनिवार को लगेगा सुविधा कैम्प


कुछ समय पहले नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर जयप्रकाश के द्वारा सदर बाजार सहित दिल्ली गेट क्षेत्र में स्थित महिला हाट दरियागंज के बाजारों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट घोषित किया गया था. बड़े स्तर पर बढ़-चढ़कर अभियान भी चलाया गया था. लेकिन कुछ समय बाद ही यहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग दोबारा शुरू हो गया. पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के मद्देनजर 2016 में ही नियम बनाए गए थे.लेकिन इसे कभी भी सफलतापूर्वक पूरी राजधानी दिल्ली में लागू नहीं किया जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.