ETV Bharat / city

दिल्ली में अब तक 18 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, केंद्र से 15 लाख डोज की डिमांड

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:16 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 600 हेल्थ फैसिलिटीज के 791 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. दिल्ली में रोजाना वैक्सीनेशन की कुल क्षमता 1 लाख 5 हजार डोज की है.

18 lakh people have been vaccinated in Delhi
दिल्ली में अब तक 18 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली: वैक्सीनेशन का मुद्दा अब आरोपों-प्रत्यारोपों की सियासत में बदलता जा रहा है. एक तरफ दिल्ली सरकार केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन की उम्र सीमा की बाध्यता खत्म करने की मांग कर रही है, वहीं सीएम केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में सिर्फ 7-10 दिन का ही वैक्सीन स्टोरेज है. बता दें कि अभी दिल्ली के जिन 600 हेल्थ फैसिलिटीज में वैक्सीनेशन हो रहा है, उसमें 59 सरकारी अस्पताल, 183 प्राइवेट अस्पताल और 358 डिस्पेंसरी और स्पेशल साइट शामिल हैं.

दिल्ली में अब तक 18 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

1 लाख 5 हजार डोज प्रतिदिन की क्षमता

दिल्ली के अस्पतालों में वैक्सीनेशन साइट्स पर पूरे हफ्ते यानी सभी 7 दिन वैक्सीनेशन होता है, वहीं डिस्पेंसरी में हफ्ते के 5 दिन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में एक तिहाई सेंटर्स पर 24 घण्टे वैक्सीनेशन का काम हो रहा है. दिल्ली में अभी 30 अप्रैल तक वैक्सीनेशन के लिए 20 लाख ऑनलाइन स्लॉट्स उपलब्ध हैं. दिल्ली में वैक्सीनेशन की कुल क्षमता अभी 1 लाख 5 हज़ार डोज़ प्रतिदिन की है. वहीं, एक महीने में वैक्सीनेशन की कुल क्षमता 28 लाख डोज़ है.

ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया था एंटी रैबीज का टीका, फार्मासिस्ट निलंबित

अब तक 17 लाख 97 हजार को लगा टीका

दिल्ली सरकार के आंकड़ों की मानें, तो दिल्ली में 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक कुल 17,97,506 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें 2,12,289 हेल्थकेयर वर्कर्स, 2,72,771 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 9,95,297 45 साल से अधिक उम्र के लोग हैं. इनमें 3,17,149 ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है. जितने हेल्थ केयर वर्कर्स को अभी तक वैक्सीन दी जा चुकी है, वो कुल संख्या का 71.95 फीसदी है.

दिल्ली को अब तक मिले हैं 27 लाख डोज

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक 85.87 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर्स और 71.23 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, दिल्ली में 73.34 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ है. दिल्ली में 45 साल से अधिक आयु वाले कुल 20.61 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 18.13 फीसदी है. केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को 8 अप्रैल 2021 तक कुल 27,75,490 वैक्सीन के डोज़ मिले हैं. इनमें से 19,58,690 डोज़ कोविशील्ड के और 8,16,800 डोज को-वैक्सीन के हैं.

ये भी पढ़ें : बढ़ते कोरोना मामलों के बीच हरि नगर श्रम उपायुक्त कार्यालय में दिखी भीड़

अब तक हुआ है 21 लाख डोज का इस्तेमाल

वैक्सीन इस्तेमाल की बात करें, तो दिल्ली में 8 अप्रैल तक कुल 21,30,700 वैक्सीन के डोज़ का इस्तेमाल हुआ है. कोविशील्ड के कुल 16,09,770 डोज़ और को-वैक्सीन के 5,20,930 डोज़ इस्तेमाल किए गए हैं. वहीं स्टॉक का आंकड़ा देखें, तो 8 अप्रैल तक दिल्ली में वैक्सीन के कुल 6,44,790 डोज़ स्टॉक में थे. इनमें से कोविशील्ड के 3,48,920 डोज़ और को-वैक्सीन के 2,95,870 डोज़ का स्टॉक था. इस स्टॉक के अलावा, दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के सामने 15 लाख डोज वैक्सीन की मांग रखी है. इनमें कोविशील्ड वैक्सीन के 10 लाख डोज़ और को-वैक्सीन के 5 लाख डोज़ शामिल हैं.

बेकार हुए वैक्सीन डोज का आंकड़ा

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले वैक्सीन में 10 फीसदी वैक्सीन अलग से टूट-फुट को ध्यान में रखते हुए दिए जाते हैं. इस मद में दिल्ली में बेकार हुई वैक्सीन के आंकड़े देखें, तो 2 अप्रैल तक राजधानी में कोवीशील्ड का औसत वेस्टेज 2.5 फीसदी थी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 3.5 फीसदी है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर को-वैक्सीन का वेस्टेज 8.1 फीसदी है, जो दिल्ली में 2 अप्रैल तक 7.3 फीसदी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.