ETV Bharat / city

दिल्ली: घटकर 14.24% हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 10,489 केस और 308 मौत

author img

By

Published : May 13, 2021, 3:33 PM IST

Updated : May 13, 2021, 5:48 PM IST

corona
कोरोना

राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 308 मरीजों की मौत हुई है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण दर बृहस्पतिवार को घटकर 14.24 फीसदी पर आ गई है. वहीं, कोरोना के नए मामले 10,489 हो गए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है.

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर में बड़ी गिरावट दिख रही है. बृहस्पतिवार यह दर घटकर 14.24 फीसदी पर आ गई है, जो 13 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. सक्रिय मरीजों की दर भी घटकर 5.66 फीसदी हो गई है. यह 12 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 12 अप्रैल को यह दर 5.17 फीसदी थी. हालांकि, दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा पहली बार 57 हजार को पार कर गया है. वहीं, लगातार चौथे दिन 300 से ज्यादा मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच 12-16 हफ्ते का अंतर होगा

आज सामने आए 10,489 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो यह दर लगातार चौथे दिन 92 फीसदी से ज्यादा है. बृहस्पतिवार रिकवरी दर 92.83 फीसदी है, जो 12 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में घटा है. बीते दिन के 78,305 के मुकाबले आज 73,675 टेस्ट हुए हैं और 10,489 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 13,72,475 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 308 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 300 था.

health bulletin
हेल्थ बुलेटिन

अब तक 20,618 मरीजों की मौत

बृहस्पतिवार बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 20,618 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.50 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 15,189 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 12,74,140 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 77,717 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.

अब तक 42 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन

होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा बृहस्पतिवार को 48,340 हो गया है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 73,675 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 58,709 टेस्ट RTPCR और 14,966 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,81,01,281 हो गया है. बता दें कि दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 42 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 74,654 लोगों को वैक्सीन दी गई है.

Last Updated :May 13, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.