ETV Bharat / city

यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 5:29 PM IST

today top news
दिल्ली की बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां पहुंची ऑक्सीजन, कहां और कितनी हुई कोरोना के दुसरे लहर से मौत, कोरोना और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

कवि कुंवर बेचैन सिंह का निधन, कोरोना से संक्रमित

मशहूर कवि कुंवर बेचैन सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. कवि डॉ.कुमार विश्वास ने ट्वीटर पर ये जानकारी साझा करते हुए लिखा कि कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह एम्स से डिस्चार्ज

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोनह सिंह को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनको कोराना संक्रमण के चलते 19 अप्रैल को भर्ती कराया गया था.

सिसोदिया ने पीयूष गोयल को लिखी चिट्ठी, दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग

दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी है. सिसोदिया ने आंकड़ों के जरिए दिल्ली की जरूरत का हवाला देते हुए दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 976 मीट्रिक टन करने की मांग की है.

दिल्ली: 24 घंटे में 368 की मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब

दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 368. वहीं संक्रमण दर आज 31.76 फीसदी है. बीते 24 घंटे में करीब 26 हजार नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है.

1 मई से युवाओं को टीका, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अभी नहीं है वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन अब तक 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है. लेकिन 1 मई से यह 18 साल से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी.


सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई टली

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई टाल दिया है. इस मामले पर अब 19 मई को सुनवाई होगी.

कैसे बनती है ऑक्सीजन, क्या है प्रक्रिया, कितनी आती है लागत, जानिए सब कुछ

देशभर में कोरना की दूसरी लहर के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर अफरा-तफरी मची है. हर दिन कोरोना से संक्रमित मरीज की ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत हो रही है.

तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण से कैदी की मौत, अब तक चार ने गंवाई जान

तिहाड़ जेल में एक विचाराधीन कैदी की कोरोना संक्रमण से बुधवार को मौत हो गई है. इसके साथ ही तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है.

नोएडा: अब चाहिए रेमेडेसीवर तो प्राइवेट अस्पतालों को देना होगा एफिडेविट

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि रेमेडेसीवर इंजेक्शन कि अचानक मांग बढ़ गई है.

अलका लांबा का केजरावील पर तंज, कहा- जोर का झटका लगा है, होश में आने में वक्त लग रहा है

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर जमकर तंज कसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.