ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 5:01 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of Delhi @ 5 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

  • दिल्ली नहीं आना चाहते सांसद, शीतकालीन सत्र पर 'संकट'

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है. देश में संक्रमण से 1.33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में दिल्ली में बीते कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है...

  • ड्रग्स मामला : कॉमेडियन भारती और हर्ष को 4 दिसंबर तक भेजा गया जेल

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों द्वारा भारती सिंह और हर्ष लिंबाच‍िया को किला कोर्ट पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दोनों ने जमानत याचिका दायर की है, जिस पर कल सुनवाई होगी...

  • यूपी बेस्ट इनलैंड स्टेट, ओडिशा सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य, अन्य राज्यों को भी पुरस्कार

देश में उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि को देखते हुए बेस्ट स्टेट कैटेगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया. पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों की केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ का अवार्ड असम को जबकि समुद्री राज्यों में ओडिशा को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया...

  • महरौली सब्जी मंडी में जमकर उड़ाई जा रहीं कोरोना नियमों की धज्जियां, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

करीब 8 महीने बाद अपने निर्धारित स्थान पर शिफ्ट हुई महरौली सब्जी मंडी में दुकानदार कोरोना से बचने के लिए सरकार की तरफ से बनाई गई गाइडलाइंस का मखौल उड़ाते नजर आए. कई दुकानदार बिना मास्क लगाए ही सब्जी बेचते दिखाई दिए. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...

  • मुंबई से आई महिला के साथ होटल में रेप, दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई से दिल्ली पहुंची महिला के साथ होटल में रेप के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं...

  • सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन आज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 82वां जन्मदिन है. ऐसे में प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न जिलों में आज उनका जन्मदिन मना रहे हैं...

  • यूपी: विंध्य क्षेत्र में 5500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र में हर घर नल योजना की शुरुआत की. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया...

  • मेडिकल जांच के लिए भारती और पति हर्ष को अस्पताल ले गई एनसीबी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले गए हैं. दोनों की जांच के बाद एनसीबी दोनों आज विशेष अदालत के समक्ष में पेश कर सकती है...

  • कोरोना के कारण दिल्ली नहीं आना चाहते सांसद

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है. देश में संक्रमण से 1.33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में दिल्ली में बीते कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यही वजह है कि शायद इस वर्ष संसद के महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र का आयोजन न हो...

  • डीयू: स्पेशल कटऑफ की तारीख घोषित, जारी हुए दिशा निर्देश

दिल्ली विश्वविद्यालय में छठवीं, सातवीं और स्पेशल कटऑफ की तारीख घोषित कर दी गई है. स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्र 24 नवंबर सुबह 9 बजे से 25 नवंबर दोपहर 1 बजे तक आवेदन कर सकते हैं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.