ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 4:59 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में…

10 big news of Delhi @ 5 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

  • उच्च न्यायालय ने अर्नब की अंतरिम जमानत याचिका की खारिज

बंबई हाईकोर्ट ने 2018 में एक इंटीनियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी द्वारा दायर अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया है...

  • नोटबंदी और देशबंदी से भाजपा सरकार ने अनगिनत घर उजाड़े : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और देशबंदी से भाजपा सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए...

  • दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

दिल्ली नगर निगम में वेतन की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. वहीं नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर बी ब्लॉक में बड़ी संख्या में निगम कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है और सभी तरह के प्रशासनिक कामकाज ठप पड़े हुए हैं...

  • खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, कई इलाकों में 500 के करीब पहुंचा AQ

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है. आज सुबह तक कई इलाकों में क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब पहुंच रहा है, ये खतरनाक श्रेणी में आता है. वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह स्तर और खतरनाक हो सकता है...

  • कनॉट प्लेस में NDTA ने लगवाया कोरोना टेस्टिंग कैंप, टेस्ट के लिए आगे आ रहे लोग

कनॉट प्लेस में नई दिल्ली मार्केट एसोसिएशन ने जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया है. यहां स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग टेस्ट करा रहे हैं...

  • खबर का असर: फतेह नगर में अतिक्रमण की समस्या पर MLA ने ली सुध, इलाके का किया दौरा

फतेह नगर इलाके में सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान हैं. लोगों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर दिखने लगा है. खबर दिखाए जाने के बाद इलाके की विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ इस सड़क का दौरा किया...

  • दिल्ली : कोरोना काल में कुपोषण से बचाने की कोशिश

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक बैठक में आंगनवाड़ी योजना के तहत बांटे जाने वाले पोषक आहार को लेकर मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने वितरण प्रक्रिया में सावधानी बरतने की बात कही है. उन्होंने राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर आने पर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं...

  • दिल्ली में फिर टूटा कोरोना रिकॉर्ड: 24 घंटे में 7745 केस, 77 मौतें

दिल्ली में कोरोना विस्फोट लगातार जारी है. दिल्ली सरकार द्वारा रविवार शाम जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7745 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं...

  • बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में AAP और ओजोन मुक्ति संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर और जैतपुर इलाके में आम आदमी पार्टी और ओजोन मुक्ति संघर्ष समिति के द्वारा प्रदर्शन आयोजित किया गया. 'आप' नेताओं का कहना है कि इन इलाकों में ओजोन के लिए मौजूदा विधायक रामवीर सिंह बिधूरी जिम्मेवार हैं...

  • वेतन मांग को लेकर निगम कर्मचारी हड़ताल पर, कांग्रेस ने उठाई निगम भंग करने की मांग

नॉर्थ एमसीडी में वेतन की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. निगम कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने भाजपा शासित निगम पर सवाल उठाए हैं. उनकी मांग है कि सभी कर्मचारियों का एक मुश्त वेतन जारी हो, या फिर तुरंत प्रभाव से निगम को भंग किया जाए...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.