ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:05 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of Delhi @ 3 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

  • न्यू कोविड स्ट्रेन: पिछले दो हफ्ते में यूके से लौटे लोगों की जांच कराएगी दिल्ली सरकार

UK में आए नए कोविड स्ट्रेन से दुनिया आशंकित है. इसी आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि पिछले दो हफ्ते में UK से लौटे लोगों के घरों तक जाकर उनकी जांच की जाएगी...

  • पूर्व विधायक रामबीर शौकीन हुआ गिरफ्तार, 2 साल पहले पुलिस हिरासत से हुआ था फरार

सफदरजंग अस्पताल से 2 साल पहले फरार हुए मकोका के आरोपी पूर्व विधायक रामवीर शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. बागपत पुलिस उसे उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल लेकर गई थी...

  • डीयू: ओबीसी कोटे के तहत जल्द खुल सकता है नियुक्ति का रास्ता

डीयू में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने दौरा किया. इस दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को शिक्षकों-कर्मचारियों ने समस्याएं बताई...

  • 28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप, RGSS लाए गये फ्रीजर

कोरोना की वैक्सीन को लेकर इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 28 दिसंबर को कोरोना की पहली खेप दिल्ली आ जाएगी, जिसे पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्टोर किया जाएगा...

  • मनीष सिसोदिया बोले, उम्मीद है बहस से पीछे नहीं हटेंगे सिद्धार्थ नाथ सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री के चैलेंज को स्वीकार करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बहस के लिए चैलेंज किया...

  • कितनी सेफ स्वदेशी वैक्सीन ? कंपनी की इस मांग ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

भारत में निर्मित देशी वैक्सीन कोवैक्सीन और कोवाशील्ड का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ पूनावाला ने भारत सरकार से वैक्सीन के दुष्प्रभाव होने पर कंपनी के बचाव के लिए कानून बनाने की बात कर वैक्सीन की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

  • शिक्षा पर बहस: लखनऊ पहुंचे सिसोदिया, कहा- उम्मीद है योगी के मंत्री जरूर आएंगे

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शिक्षा पर खुली बहस की चुनौती दी थी. जिसको दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्वीकार किया है. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम बहस में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे चुके हैं...

  • Ground Report: यमुना खादर के किसान सब्जियों के दाम गिरने से परेशान

किसान आंदोलन की वजह से ये आशंका जताई जा रही थी कि राजधानी दिल्ली में सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी होगी. इससे उलट दिल्ली में सब्जियों के दाम गिर गए हैं. इस बारे में ईटीवी भारत ने कुछ किसानों से बात की. देखें ये रिपोर्ट...

  • AMU के शताब्दी कार्यक्रम में बोले पीएम-जो देश का, वो हर देशवासी का

पीएम मोदी एएमयू के शताब्दी समारोह में आज शामिल हुए. एएमयू के आधिकारिक बयान के अनुसार इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया...

  • जम्मू कश्मीर में 280 डीडीसी सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज होगी. मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है और केन्द्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.