ETV Bharat / city

लखीमपुर खीरी हिंसा : पीड़ित किसान परिवार का शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार, पढ़ें देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:10 PM IST

देश और दिल्ली की शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें. लखीमपुर खीरी हिंसा काे लेकर आज के अपडेट. जमानत याचिकाओं के लंबित रहने के मामले में उच्चतम न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है, दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. जानिए सभी बड़ी खबरें top 10 @ 5 PM में. लखीमपुर खीरी हिंसा

top 10 @ 5 PM
top 10 @ 5 PM

  • लखीमपुर खीरी हिंसा : पीड़िता किसान परिवार का शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए 19 वर्षीय लवप्रीत सिंह के परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

  • दिल्ली के शाहीन बाग में UP ATS ने की छापेमारी

मंगलवार को यूपी एटीएस ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान एटीएस टीम एक मौलाना के घर पर भी पहुंची थी.

  • हाईकोर्ट में जमानत अर्जियों पर तत्काल सुनवाई की व्यवस्था हो : सुप्रीम कोर्ट

जमानत याचिकाओं के लंबित रहने के मामले में उच्चतम न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है. शीर्ष अदालत ने इस संबंध में मामला पंजीकृत करने का आदेश भी दिया है. बता दें कि देश भर के उच्च न्यायालयों में लाखों की संख्या में मामले लंबित होने के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई भी देर से होती है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मामलों के निपटारे के लिए तत्काल सुनवाई की व्यवस्था होनी चाहिए.

  • दिल्ली सरकार ने लॉन्च की Green App और ग्रीन वार रूम, 27 विभागों पर जिम्मेदारी

प्रदूषण के सीजन को देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने ग्रीन ऐप और ग्रीन वार रूम लॉन्च किया है. इसकी मदद से लोग प्रदूषण से संबंधित शिकायत कर सकेंगे, जिसकी जिम्मेदारी 27 विभागों पर होगी. दावा किया गया है ये ऐप दिल्ली में प्रदूषण की समस्या (Pollution Problem in Delhi) को कम करने के लिए एक बेहद कारगर कदम है.

  • पुरानी गाड़ियां, अतिक्रमण और प्रदूषण नहीं होगा टॉलरेट, कार्रवाई को परिवहन विभाग की 55 टीमें तैनात

खुलेआम प्रदूषण फैलाते वाहन और वाहनों से होने वाला अतिक्रमण को अब दिल्ली बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग ने कुल 55 टीमें तैनात की हैं. ये सभी टीम अलग-अलग इलाकों में जाकर सख्त कार्रवाई कर रही है.

  • अदालतों में सुरक्षा को लेकर निचली अदालतों के Bar Associations को नए सिरे से नोटिस

रोहिणी कोर्ट में हालिया तस्वीरों के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की अदालतों में पर्याप्त सुरक्षा के मामले पर सुनवाई की. इस बाबत कोर्ट ने सभी निचली अदालतों के बार एसोसिएशनों को नए सिरे से नोटिस जारी किया है.

  • EC ने चिराग को दिया 'हेलीकॉप्टर', 'सिलाई मशीन' से काम चलाएंगे पारस

चुनाव आयोग ने बिहार उपचुनावों के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों गुटों को नाम और चिह्न आवंटित कर दिए हैं. चिराग पासवान गुट की पार्टी 'लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास)' को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह दिया गया है. जबति पशुपति पारस गुट की पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

  • लखीमपुर हिंसा का वायरल वीडियो साझा कर बोले वरुण गांधी, 'किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा'

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो डिप्टी सीएम के दौरे के दिन का ही है. इस वीडियो को भाजपा नेता वरुण गांधी से साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

  • तिब्बत क्षेत्र में तीन सैन्य अड्डों पर सैनिकों की तैनाती कर रहा चीन : वायुसेना प्रमुख

भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम चीन की हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन की वायु सेना अभी भी मौजूद है. चीन ने काफी हद तक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बढ़ाया है.

  • छह घंटे बंद रहा FB, Insta, Whatsapp तो जुकरबर्ग को लगी 52,000 करोड़ की चपत, जानिये इसकी वजह

4 अक्टूबर की रात दुनियाभर में फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप में दिक्कत देखी गई. शुरुआत में लोग इसे इंटरनेट की दिक्कत मानते रहे, तो कुछ बार-बार फोन स्विचड ऑफ करके ऑन करते रहे. कुछ लोगों ने तो इन ऐप्स को दोबारा डाउनलोड करने की कोशिश भी की. कंपनी को ट्वीट कर बताना पड़ा कि दुनियाभर में समस्या चल रही है. लेकिन फेसबुक के ही तीनों प्लेटफॉर्म पर ये समस्या क्यों हुई ? क्या है इसके पीछे की वजह ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (etv bharat explainer)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.