ETV Bharat / business

Zerodha के लॉग इन में आया टेक्निकल ग्लिच, यूजर्स हुए परेशान, देखें रिएक्शन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 11:19 AM IST

डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जेरोधा को सोमवार को टेक्निकल खराबी का सामना करना पड़ा है. ये खराबी तब आई जब भारतीय शेयर बाजार सूचकांक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहे है. पढ़ें पूरी खबर... (Zerodha faced glitches, Zerodha down)

Zerodha
जेरोधा

मुंबई: डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जेरोधा को सोमवार, 4 दिसंबर को तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा. जिस दिन भारतीय शेयर बाजार सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने चार में से तीन राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत से प्रेरित एक शानदार रैली के कारण अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ है.
जेरोधा के कुछ यूजर काइट वेब में लॉग इन करने में असमर्थ है. ऐसे में यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया ट्टीट का माध्यम से दे रहे है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के कारण घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सोमवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुले है. बीएसई सेंसेक्स 902 अंक या 1.34 फीसदी बढ़कर 68,383 पर कारोबार कर रहा. वहीं, निफ्टी 286 अंक या 0.1.41 फीसदी ऊपर 20,554 पर कारोबार कर रहा. बीएसई पर सभी लिस्ट कंपनियों का बाजार कैपिटल 4.09 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 341.76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसी बीच टेक्निकल खराबी के कारण निवेशकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों का कहना है कि इतने महत्वपुर्ण दिन पर जेरोधा का डाउन होना उनके लिए घाटा हो सकता है.

  • Some of our users were facing issues with logging into Kite and adding instruments to the marketwatch. These issues are resolved. We regret the inconvenience caused. https://t.co/MKtnzPKUYd

    — Zerodha (@zerodhaonline) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद जेरोधा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्टीट कर कहा कि हमारे कुछ उपयोगकर्ताओं को काइट वेब में लॉग इन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हम इस मुद्दे पर गौर कर रहे हैं. इस बीच, कृपया काइट मोबाइल ऐप में लॉग इन करें.

यहा देखें सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन,

  • Experiencing constant glitches on Zerodha is beyond frustrating! 🤯 From delayed updates to sudden logouts, navigating the market feels like a glitchy rollercoaster. @zerodhaonline, can we get some stability, please? #zerodha #stockmarkets

    — Saurabh Kushwaha (@saurabh_133) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.