ETV Bharat / business

Yes Bank ने FD रेट में किया बदलाव, बढ़ा ब्याज दर, जानें नए रेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 1:03 PM IST

यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसकी जानकारी बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. जानें बैंक के नए ब्याज दरों को. पढ़ें पूरी खबर...(Fixed Deposit, Rate Of Interest, FD Interest Rate, Yes Bank FD rates hiked)

Yes Bank
यस बैंक

नई दिल्ली: यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने अपने पर्सनल लोन पर मिलने वाले ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. इसमें 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए चयनित अवधि पर अधिक ब्याज लगाया जाएगा. यस बैंक के लिए संशोधित एफडी दरें 21 नवंबर, 2023 से लागू हो गई हैं. नए ब्याज बढ़ोतरी के मुताबिक यस बैंक अब सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.25 फीसदी से 7.75 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.

Yes Bank
यस बैंक

इसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 8.25 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेश कर रहा है. यह सूचना बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश्ड की गई है. एफडी दरों में संशोधन में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के बैंक एक साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी , एक वर्ष से 18 महीने से कम पर 7.50 फीसदी और 18 महीने से 24 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.75 फीसदी की दर से भुगतान करेंगे.

नई ब्याज दरें जानें

समय नई ब्याज दर
7 दिन से 14 दिन 3.25 फीसदी
15 से 45 दिन 3.70 फीसदी
46 से 90 दिन 4.10 फीसदी
91 दिन से 120 दिन 4.75 फीसदी
121 दिन से 180 दिन 5.00 फीसदी
181 दिन से 271 दिन 6.10 फीसदी
272 दिन से अधिक और1 साल से कम 6.35 फीसदी
1 साल 7.25 फीसदी
1 वर्ष 1 दिन से 18 महीने 7.50 फीसदी
18 महीने से 24 महीने 7.75 फीसदी
24 महीने से अधिक और 36 महीने से कम 7.25 फीसदी
36 महीने से अधिक और 60 महीने से कम 7.25 फीसदी
60 महीने 7.25 फीसदी
60 महीने 1 दिन से अधिक और 120 महीने से कम 7 फीसदी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.