ETV Bharat / business

RR Kabel Share Listing:आर आर काबेल लिमिटेड ने रचा इतिहास, 14 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर मार्केट पर हुआ लिस्टेड

author img

By PTI

Published : Sep 20, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 12:44 PM IST

RR Kabel Share Listing
आर आर काबेल के शेयरों की लिस्टिंग

आर आर काबेल लिमिटेड (R R Cable Limited) के शेयर प्रीमियम के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए हैं. इसकी लिस्टिंग शेयर मार्केट पर 26 सितंबर को होनी तय हुई थी लेकिन स्टॉक 6 दिन पहले आज की तारीख पर ही लिस्टेड हो गए.

मुंबई: वायर कंपनी आर आर काबेल के शेयर 14 फीसदी प्रीमियम के साथ स्टॉक मार्केट पर लिस्टेड हुए हैं. बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपना आईपीओ पेश किया था. जिसका प्राइस बैंड 983-1,035 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया था. लेकिन आज शेयर लिस्ट होने के थोड़ी देर बाद ही स्टॉक 1,180 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह कंपनी के शेयर 14 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुए. साथ ही शेयर मार्केट में आईपीओ से जुड़ें नियम में बदलाव के बाद RR Kabel पहली कंपनी है जो प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुई है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अपने वेबसाइट पर जानकारी साझा कर बताया है कि RR Kabel के इक्विटी शेयरों को 'बी' ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी की लिस्ट में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा. इस जानकारी को एक्सचेंज व्यापारिक को सूचित किया गया है. बता दें, कंपनी ने आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल शेयर भी शामिल किया था. IPO में 180 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू किए गए थे. इसके अलावा ओएफएस के जरिए 1784.01 करोड़ रुपये के शेयरों की ब्रिकी की गई थी. गुजरात स्थित कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कंपनी ने आईपीओ से 1,964.01 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता हासिल की है.

तय डेट से 6 दिन पहले हुई शेयरों की लिस्टिंग
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर इश्यू से 1,964 करोड़ मिलेंगे. वायर कंपनी आर आर काबेल के शेयर प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुए हैं. आर आर काबेल के शेयरों की लिस्टिंग पहले की तय तारीख से 6 दिन पहले ही हो गई है. पहले शेयर 26 सितंबर को लिस्ट होना था. बता दें कि आर आर काबेल लिमिटेड कंपनी अब सेबी के नए नियमों के तहत स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने वाली कंपनी बन गई है.यह कंपनी गुजरात बेस्ड है. आर आर काबेल एक इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी का आईपीओ 13 से 15 सितंबर के बीच खुला था. इस आईपीओ से निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था. आईपीओ 18.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

ये भी पढ़ें- Jio Financial Services: बीएसई ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सर्किट सीमा बढ़ाकर 20 फीसदी की, जानें इसके मायने
Last Updated :Sep 20, 2023, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.