ETV Bharat / business

Layoff News: 12 दिन में 17 हजार टेक कर्मियों को कंपनियों ने कहा गुडबाय, जानें टॉप पर कौन

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 6:02 PM IST

Layoff News
छंटनी की खबर

साल 2022 से कंपनियों में शुरू हुआ छंटनी का सिलसिला अब भी जारी है. एक के बाद एक कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. इसमें टेक सेक्टर सबसे आगे है. दुनियाभर में फरवरी के महीने में टेक इंडस्ट्री में 17,400 से ज्यादा कर्मचारियों ने नौकरी खो दी है. भारत में भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि फरवरी माह में किस कंपनी में कितनी छंटनी हुई.

नई दिल्ली : ट्वीटर से शुरू हुआ छंटनी का सिलसिला जानें कितने कंपनियों पर जाकर थमेगा. या फिर ये छंटनी का सिलसिला क्या यू ही चलता रहेगा. न्यूज एजेंसी आईएनएस से मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 में केवल फरवरी माह में वैश्विक स्तर पर 17,400 लोगों ने अपनी नौकरी गवाई है. वहीं, जनवरी माह में लगभग 1 लाख लोगों पर छंटनी की गाज गिरी थी. बात करें दुनियाभर में साल 2022 से 2023 तक छंटनी की तो अब तक ढाई लाख से ज्यादा टेक कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है. फरवरी महीने में छंटनी शुरू करने वाली प्रमुख कंपनियों में याहू, बायजू, गो डैडी, गिटहब, ईबे, ऑटो डेस्क, ओएलक्स ग्रुप और अन्य शामिल हैं. आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला.

Yahoo
याहू में 1600 कर्मचारियों की छंटनी

Yahoo में छंटनी : याहू के सीईओ जिम लैनजोन ने ऐलान किया कि वह अपने 1,600 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर रहे हैं. कंपनी ये छंटनी दो हिस्सों में करेगी. पहले चरण में कंपनी अपने 12 फीसदी कर्मचारियों यानि की लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इसके बाद कंपनी अगले छह महीनों में और 8 फीसदी, जिसमें 600 कर्मचारी शामिल हैं, उन्हें नौकरी से बाहर निकालेगी. कंपनी ने ये छंटनी दूसरे व्यवसायों में अधिक निवेश करने के लिए किया.

Byju's
बायजूस में 2500 कर्मचारियों की छंटनी

Byju's में छंटनी : एडटेक प्रमुख बायजूस ने दो फेज में 2500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल दिया है. कंपनी ने 5 फरवरी को लगभग 1,500 कर्मचारियों को निकाला तो वहीं, इससे पहले 2 फरवरी को 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया था. जो उनके कुल कार्यबल का 15 फीसदी थे. नौकरी से निकाले जाने से सबसे ज्यादा इंजीनियर कर्मचारी प्रभावित हुए.

Go Daddy
गोडैडी ने अपने 8 फीसदी कर्मचारियों को निकाला

Go Daddy में छंटनी : गोडैडी के सीईओ अमन भूटानी ने 8 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है. कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में, भूटानी ने कहा कि सबसे अधिक छंटनी अमेरिका में हैं, जो कंपनी और हर डिवीजन में कई स्तरों को प्रभावित करती हैं. उन्होंने लिखा, योजनाबद्ध प्रभावों में, गोडैडी में हमारे तीन ब्रांड मीडिया टेंपल, मेन स्ट्रीट हब और 123 रेग, को और अधिक गहनता से एकीकृत करने के लिए चल रहा काम भी शामिल है.

GitHub
गिटहब में 1600 कर्मचारियों की छंटनी

GitHub में छंटनी : माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाला ओपन सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म गिटहब ने अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है.जिसका मतलब है कि कंपनी के 300 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. छंटनी की घोषणा से पहले गिटहब में लगभग 3,000 कर्मचारी हैं. Github ने ये फैसला भविष्य में उसके यूजर्स की संख्या में कमी आने की आशंका में की है.

eBay Inc
ईबे इंक में 500 कर्मचारियों की छंटनी

eBay Inc में छंटनी : ईबे इंक लगभग 500 कर्मचारियों की नौकरी से बाहर निकाल रहा है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह अपने मात्र 4 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बाहर निकाल रहा है. कंपनी के 4 फीसदी कर्मचारी यानी अब कंपनी से ग्लोबली कुल 500 कर्मचारियों को निकाला गया है. कंपनी ने छंटनी अपनी लागत कम करने और बढ़त बढ़ाने के मकसद से किया है.

Olx
ओएलएक्स ग्रुप ने 1500 कर्मचारियों को निकाला

Olx में छंटनी : Olx ग्रुप भारत समेत दुनियाभर में अपने 15 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इसमें भारतियों की कितनी संख्या है. Olx ग्रुप ने अपने कुल 1500 इंप्लॉय को कंपनी को गुडबाय करने के लिए कहा है. कंपनी ने वैश्विक स्तर पर बदल रही आर्थिक स्थिति के मद्देनजर ये फैसला लिया है.

पढ़ें : GoDaddy Layoff : गोडैडी में छंटनी की गिरी गाज, 8 फीसदी कर्मचारी नौकरी से बाहर

पढ़ें : TikTok Layoff : टिकटॉक ने इतने भारतीय स्टाफ को किया बर्खास्त, मुआवजे में 9 महीने की सैलरी देने का ऐलान

पढ़ें : LAYOFF NEWS: DISNEY में 7,000 कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है वजह

Last Updated :Feb 12, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.