ETV Bharat / business

UCO Bank ने गलती से ट्रांसफर किए ₹649 करोड़ वसूले, जानें कैसे हुए क्रेडिट

author img

By PTI

Published : Nov 16, 2023, 2:14 PM IST

UCO Bank ने इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) में आए टैक्निकल खराबी के कारण गलती से जमा की गई राशी को बैंक ने कलेक्ट कर लिया है. इसके तहत बैंक ने 820 करोड़ रुपये में से 649 करोड़ रुपये वापस हासिल कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...(UCO Bank, Immediate Payment Service, IMPS, National Payments Corporation of India, NPCI, Uco Bank shares dropped, Interbank Electronic Fund Transfer System)

UCO Bank
यूको बैंक

नई दिल्ली: UCO Bank ने इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के जरिए बैंक के कुछ खातों में गलती से जमा की गई राशि को कलेक्ट कर लिया है. बैंक ने इसके तहत 649 करोड़ रुपये या 79 फीसदी राशि को वापस हासिल कर लिया है. यूको बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि विभिन्न सक्रिय कदम उठाकर बैंक ने रिसीपेंट के खातों पर रोक लगा दी है. इसके तहत बैंक 820 करोड़ रुपये में से 649 करोड़ रुपये वापस हासिल करने सक्षम रहा है.

बता दें, यह कुल राशि का करीब 79 फीसदी है. बैंक ने 171 करोड़ रुपये की शेष राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी दे दी गई है.

UCO Bank
यूको बैंक

तकनीकी खराबी का कारण अब तक पता नहीं
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह तकनीकी खराबी मानवीय एरर के कारण हुई या हैकिंग के प्रयास के कारण। हुई है. गौरतलब है कि आईएमपीएस मंच का संचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा किया जाता है. आज दोपहर के कारोबार में बीएसई पर यूको बैंक के शेयर 1.1 फीसदी गिरकर 39.39 रुपये पर आ गए. बैंक के IMPS में टैक्निकल खराबी के कारण 10 नवंबर से लेकर 13 नवंबर 2023 तक सर्विस प्रभावित हुई थी, जिसके बाद बैंक ने इसपर रोक लगाने का फैसला लिया है. इस खराबी के दौरान ग्राहकों ने यूको बैंक से ट्रांजैक्शन करने वाले दूसरे बैंकों के खाताधारकों के पैसे कट गए है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.