ETV Bharat / business

अनसिक्योर्ड लोन के लिये मानदंडों को कड़ा करना बैंक व्यवस्था के हित में: RBI गवर्नर

author img

By PTI

Published : Nov 22, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 2:48 PM IST

RBI Governor
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास एक कार्यक्रम के दैरान आज कहा कि अनसिक्योर्ड माने जाने वाले कुछ लोन के मानदंडों को कड़ा करना बैंक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के मकसद से सोच-समझकर लिया गया फैसला है (RBI Governor, Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das,Tightening the norms for unsecured loans)

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि हाल ही में अनसिक्योर्ड माने जाने वाले कुछ लोन के मानदंडों को कड़ा करना बैंक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के मकसद से सोच-समझकर लिया गया एहतियाती और लक्षित कदम है. दास ने उद्योग मंडल फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) और भारतीय बैंक संघ के संयुक्त रूप से आयोजित सालाना एफआई-बीएसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आरबीआई ने गृह और वाहन खरीद के अलावा छोटे कारोबारियों द्वारा लिये जाने वाले कर्जों को इससे अलग रखा है. इसका कारण उन्हें वृद्धि के मोर्चे पर जो लाभ हो रहा है, उसे बनाये रखना है.

  • #WATCH | Mumbai: RBI Governor Shaktikanta Das says, "Banks and NBFCs should use technology... Our responsibility is to tell them that there is a potential risk that can build up and that you should pay attention to it... I am not giving value judgment to anyone... Banks and NBFCs… pic.twitter.com/eAIT1QrWQs

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने को ध्यान में रखकर सोच-विचारकर कुछ उपायों की भी घोषणा की है. ये उपाय एहतियाती हैं. ये उपाए सोच-विचारकर और लक्ष्य के हिसाब से किये गये हैं. उन्हें फिलहाल बैंकों में कोई नया दबाव उत्पन्न होता नहीं दिख रहा है, लेकिन वे चाहते हैं कि बैंक सतर्क रहे और दबाव परीक्षण जारी रखे. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कुछ गैर-बैंक वित्त कंपनियां-सूक्ष्म वित्त संस्थान (एनबीएफसी-एमएफआई) उच्च ब्याज मार्जिन की सूचना दे रहे हैं. आरबीआई ने उन्हें विवेकपूर्ण तरीके से दरों को निर्धारित करने में लचीला रुख अपनाने को कहा है.

  • #WATCH | While addressing the inaugural session of FIBAC 2023, an annual banking conference, RBI Governor Shaktikanta Das says, "...The monetary policy action of the Reserve Bank over the last one and a half years, consisting of prioritizing inflation ahead of growth, narrowing… pic.twitter.com/Zz4Rua2QwA

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हालांकि हेडलाइन (कुल) मुद्रास्फीति में नरमी के संकेत हैं, पर केंद्रीय बैंक कीमत वृद्धि पर पैनी नजर रखे हुए है. रुपये का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल के बढ़ने के बावजूद घरेलू मुद्रा में उतार-चढ़ाव कम रहा है और वह व्यवस्थित था. दास ने निरंतर उच्च वृद्धि, मूल्य को टिकाऊ रूप से स्थिर करने और कीमत वृद्धि के झटके को कम करने के लिये कृषि विपणन तथा संबंधित मूल्य श्रृंखलाओं में सुधारों की भी वकालत की.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Nov 22, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.