ETV Bharat / business

HBD Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का जन्मदिन आज, दिलचस्प है अमीर बनने की कहानी

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:27 PM IST

HBD Elon Musk
एलन मस्क का जन्मदिन

दुनिया के सबसे अमीर आदमी (Elon Musk Net Worth) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का आज जन्मदिन है. आज वह 52 साल के हो गए. World Richest Person बनने की उनकी कहानी दिलचस्प है. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क आज 28 जून को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके सिर पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का ताज सजा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मस्क की कुल नेटवर्थ 219 अरब डॉलर है. इस साल अब तक उनको 81.8 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है. मस्क जिस तरह के दिलचस्प पोस्ट ट्वीटर पर ट्विट करते रहते हैं, उतनी ही दिलचस्प उनके अमीर बनने की कहानी है.

दुनिया के सबसे अमीर इंसान (World Richest Person) बनने का सफर आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इसे हासिल किया. दस साल की उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने वाले और 12 साल की उम्र में 'ब्लास्टर' नाम से एक वीडियो गेम तैयार करने वाले मस्क को एक समय में इंटरनेट कंपनी ने नौकरी देने से इनकार कर दिया था. लेकिन आज वह दुनिया को सैटेलाइट इंटरनेट तक मुहैया करा रहे हैं. इतना ही नहीं वह मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने की सोच रहे हैं.

HBD Elon Musk
एलन मस्क आज 52 साल के हो गए

12 साल की उम्र में ही बनाया वीडियो गेम
मस्क बचपन से ही बुक और कंप्यूटर से घिरे रहे. उन्हें बुक पढ़ना और कंप्यूटर चलाना बेहद पसंद था. साथ ही वो कुछ बड़ा और अलग करना चाहते थे, तभी तो 12 साल की उम्र में उन्होंने वीडियो गेम बना लिया और इसे एक अमेरिकन कंपनी को बेचकर 500 डॉलर कमाएं. इस कमाई के बाद मस्क ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 27 साल की उम्र में 'एक्स डॉट कॉम' नाम की कंपनी बनाई, 2004 में इलेक्ट्रिक कार कंपनी 'टेस्ला' की शुरुआत की. जो आज दुनिया की सबसे बड़ी Electric Car Company है.

HBD Elon Musk
ट्विटर के मालिक एलन मस्क

मस्क इन कंपनियों के मालिक
Elon Musk टेस्ला के सीईओ हैं और ट्विटर के मालिक भी. जिसे उन्होंने 44 अरब डॉलर यानी 3 लाख 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा है. जो टेक जगत की तीसरा सबसे बड़ी डील है. हाल ही में मस्क ने लिंडा याकारिनो को ट्विटर की नई सीईओ बनाया है. वह अपना सारा फोकस Tesla और SpaceX पर केंद्रित करना चाहते हैं. मस्क का बहुत फैला हुआ कारोबार है. टेस्ला, स्पेसएक्स, ट्विटर के अलावा Neuralink, Solar City, Open AI जैसी कंपनियां भी मस्क की है.

HBD Elon Musk
एलन मस्क की अमीर इंसान बनने की कहानी दिलचस्प

एलन मस्क का बचपन
अमेरिका में कारोबार करने वाले इस कारोबारी का जन्म दक्षिण अफ्रीका में 28 जून 1971 को हुआ है. उनका पूरा नाम एलन रीव मस्क है. उनकी मां कनाडाई थी और पेशे से एक डायटिशियन. वहीं, मस्क के पिता का ताल्लुक दक्षिण अफ्रीका से था और वह एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और पायलट थे. हालांकि एक समय के बाद दोनों का तलाक हो गया और दोंनों अलग रहने लगे. जिसके बाद मस्क अपने पिता के साथ रहने लगे और उनकी शुरुआती शिक्षा दक्षिण अफ्रीका में ही हुई है. लेकिन हायर एजुकेशन के लिए वह कनाडा चले गए. फिलाडेल्फिया के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से मस्क ने फिजिक्स और इकनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद पी.एचडी के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाया लेकिन पढ़ाई पूरी न कर सके.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Jun 28, 2023, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.