ETV Bharat / business

Tata Steel Bonus : टाटा स्टील का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को देगी ₹314.70 करोड़ का बोनस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 2:51 PM IST

Tata Steel Bonus
टाटा स्टील

भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. कंपनी अपने कर्मचारियों को सालाना बोनस देने पर 314.70 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

जमशेदपुर (झारखंड) : निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यू) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद वर्ष 2022-2023 के लिए कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के रूप में 314.70 करोड़ रुपये का कुल भुगतान करने की घोषणा की।

कंपनी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन के तहत कंपनी के सभी उपयुक्त प्रभागों के पात्र कर्मचारियों के लिए वार्षिक बोनस के रूप में कुल भुगतान की राशि 314.70 करोड़ रुपये होगी. वर्ष 2022-23 के लिए देय न्यूनतम और अधिकतम वार्षिक बोनस क्रमशः 42,561 रुपये और 4,61,019 रुपये होगा.

कंपनी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, जमशेदपुर के उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद की मौजूदगी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, उपाध्यक्ष (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रबंधन की ओर से और अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह, टीडब्ल्यूयू तथा अन्य पदाधिकारियों ने यूनियन की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel) लौह एवं इस्पात क्षेत्र की कंपनी है. कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹1,55,335 करोड़ है. कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज ₹131.70 है और एनएसई बाजार में आज ₹131.75 है. कंपनी की स्थापना वर्ष 1907 में जमशेदजी टाटा ने की थी. वर्तमान में इस कंपनी के सीईओ T.V Narendran है. और कंपनी का वर्कफोर्स (2021 के अनुसार) 32,364 है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.