ETV Bharat / business

सुरिंदर चावला को मिला Paytm के MD व CEO का चार्ज, RBI ने लगायी मुहर

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:37 AM IST

Paytm Payments Bank की ओर से सुरिंदर चावला को एमडी सह सीईओ नियुक्त किया गया (Surinder Chawla Appointed CEO of Paytm) है. आरबीआई की ओर से मंजूरी के बाद कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

CEO of Paytm Payments Bank Surinder Chawla (File Photo)
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी सुरिंदर चावला (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सुरिंदर चावला, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नये प्रबंध निदेशक (MD) सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त (Surinder Chawla Appointed MD of Paytm Bank) किये गये हैं. स्वदेशी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने अनुभवी बैंकर सुरिंदर चावला के नियुक्ति की घोषणा की. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से तीन साल की अवधि के लिए इनकी नियुक्ति की मंजूरी के बाद कंपनी की ओर से जारी बयान में इसकी घोषणा की गई.

बैंकिंग के क्षेत्र में चावला का लंबा अनुभव
पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा (Chairman Of Paytm Bank Vijay Shekhar Sharma) ने कहा कि "बैंकिंग में उनका समृद्ध अनुभव और भारतीय वित्तीय परिदृश्य की गहरी समझ पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मिशन को और सशक्त बनाने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता लाएगी." चावला इससे पहले स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एबीएन एमरो बैंक और आरबीएल बैंक जैसे बैंकों में काम कर चुके हैं. इन जगहों पर कारोबार के विस्तार, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने पर बेहतर काम किया था.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी सह सीईओ बनाये जाने के बाद सुरिंदर चावला ने कहा कि "मैं नये मिशन में योगदान के लिए उत्साहित हूं. ग्राहकों को सुलभ और सुविधाजनक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लगातार प्रयास किया जायेगा." पीपीबीएल में अपनी नियुक्ति के बाद सूचना प्रौद्योगिकी और नेतृत्व टीम को मजबूत कर ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधा देरकर बैंक के आधार को विस्तार देने के लिए वे काम करेंगे. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में अपनी नियुक्ति विभिन्न नियामक औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद से प्रभावी होगा.

बता दें कि 2013 में आरबीएल बैंक में शामिल होने से पहले, चावला ने एचडीएफसी बैंक में प्रमुख वरिष्ठ प्रबंधक के पदों पर लगभग 12 साल तक काम किया है. बता दें कि हाल के कुछ महीनों में पेटीएम कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहा है. नवंबर 2022 में आरबीआई ने कुछ कारणों से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पेमेंट सर्विसेज (Paytm Payments Services) पर नये ऑनलाइन कारोबारियों को जोड़ने पर रोक लगा दी थी.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-एंड्रॉइड फोन के लिए पेटीएम ने लॉन्च किया साउंडबॉक्स 2.0 और स्मार्ट पीओएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.