ETV Bharat / business

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1,041 अंक और चढ़ा

author img

By

Published : May 30, 2022, 5:16 PM IST

Updated : May 30, 2022, 5:26 PM IST

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,041.08 अंक चढ़कर 55,925.74 अंक पर बंद हुआ और एनएसई का निफ्टी 308.95 अंक लाभ के साथ 16,661.40 अंक पर बंद हुआ.

stock market update
stock market update

मुंबई : शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक- बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी करीब दो प्रतिशत उछलकर बंद हुए. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,041.08 अंक यानी 1.90 प्रतिशत चढ़कर 55,925.74 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 1,197.99 अंक तक चढ़ गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 308.95 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,661.40 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेकनोलॉजीज, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे. इसके उलट, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज और आईटीसी में नुकसान रहा.

रुपया चार पैसे चढ़कर 77.54 प्रति डॉलर पर
विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 77.54 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपया एक सीमित दायरे में रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार धन निकासी से रुपये पर कुछ दबाव रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.53 पर खुला और दिन के कारोबार में 77.46 से लेकर 77.56 के दायरे में रहा. अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की तेजी के साथ 77.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शनिवार को रुपया 77.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत घटकर 101.44 रह गया.

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़त के साथ 119.9 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,943.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :May 30, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.