ETV Bharat / business

Share Market 18 April : शुरुआती कारोबार में Sensex - Nifty व रुपये में तेजी

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 11:19 AM IST

bse sensex Gold rate today . NSE Nifty update bse sensex latest news
शेयर बाजार

Sensex में शामिल कंपनियों में Tata Motors, HCL Technologies, IndusInd Bank, Maruti, Nestle, Infosys, Kotak Mahindra Bank and Bajaj Finserv के शेयरों में तेजी रही . Share Market . NSE . BSE .

मुंबई : अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी हुई. इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 202.72 अंक चढ़कर 60,113.47 पर पहुंच गया. व्यापक NSE Nifty 59.75 अंक बढ़कर 17,766.60 पर था. सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, मारुति, नेस्ले, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, भारती एयरटेल और आईटीसी में गिरावट हुई. सोमवार को सेंसेक्स 520.25 अंक या 0.86 प्रतिशत टूटकर 59,910.75 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 121.15 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 17,706.85 पर बंद हुआ.इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत चढ़कर 85.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 533.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेल - रुपया बढ़ा
डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसा बढ़कर 82 रुपये पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और शेयर बाजार से विदेशी पूंजी के बाहर जाने के चलते रुपये की बढ़त सीमित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले 81.99 पर खुला. बाद के कारोबार में यह 81.96 के ऊपरी और 82.02 के निचले स्तर तक गया.

खबर लिखे जाने तक रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 82 पर कारोबार कर रहा था. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.01 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 फीसदी गिरकर 102.03 पर आ गया. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. Share Market . NSE . BSE . Sensex . Nifty
(भाषा)

बड़ी खबर : BBC Share Market Report : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले रहें सावधान, इस सेक्टर में करें सोच-समझकर निवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.