ETV Bharat / business

Share Market Update : एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच सेंसेक्स, निफ्टी टूटे

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 11:30 AM IST

रिजर्व बैंक के ब्याज दर पर निर्णय के चिंताओं और बाजारों में मिलेजुले रुख के कारण शेयर बाजारों में अस्थिरता रही. जिस कारण सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई.

Share Market Update
शेयर बाजार अपडेट

मुंबई : एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में अस्थिरता रही और सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 53.63 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,937.89 अंक पर था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.60 अंक या 0.06 प्रतिशत टूटकर 17,350.15 अंक पर कारोबार कर रहा था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स में मारुति सुजुकी 2.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रही. इसके अलावा, एनटीपीसी, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और टाइटन लाभ में कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और टीसीएस नुकसान में थे. वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी दिन शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,031.43 अंक यानी 1.78 प्रतिशत बढ़कर 58,991.52 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 279.05 अंक यानी 1.63 प्रतिशत चढ़कर 17,359.75 पर बंद हुआ था.

पढ़ें : Share market : रिजर्व बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की चाल

कारोबारियों ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के पहले कारोबारी दिवस पर निवेशक विभिन्न वृहद आर्थिक आंकड़ों, उच्च मुद्रास्फीति और तेल के दामों में वृद्धि को देखते हुए सतर्क हैं. एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला जबकि यूरोप और अमेरिका के बाजार शुक्रवार को लाभ के साथ बंद हुए थे.

डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे फिसला : घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे फिसलकर 82.46 के स्तर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 82.44 पर कमजोर खुला. फिर यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 25 की गिरावट दर्ज करते हुए 82.46 पर आ गया. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.21 के स्तर पर बंद हुआ था.

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.99 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 5.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 84.28 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 357.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

पढ़ें : Market Capitalization : नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानें डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.